गुजरात के गिर सोमनाथ में दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प के मामले में तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 13, 2021 18:22 IST2021-07-13T18:22:01+5:302021-07-13T18:22:01+5:30

Three arrested in case of clash between two communities in Gujarat's Gir Somnath | गुजरात के गिर सोमनाथ में दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प के मामले में तीन गिरफ्तार

गुजरात के गिर सोमनाथ में दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प के मामले में तीन गिरफ्तार

सोमनाथ, 13 जुलाई गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में दो समुदायों के लोगों के बीच हुई झड़प में दो व्यक्तियों के घायल होने तथा एक दुकान और कुछ वाहनों के क्षत्रिग्रस्त होने की घटना के संबंध में मंगलवार को तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस निरीक्षक एन एम अहीर ने बताया कि प्रभास पाटन में सोमवार रात, दो समुदायों के दर्जनों लोग डंडे लेकर निकल आये और उनके बीच झड़प हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए तथा एक दुकान और दो मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई।

अधिकारी ने कहा, “प्रभास पाटन में सोमवार को एक बाजार में दो मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई, जिसके बाद कुछ लोगों में कहासुनी हुई। उस समय मामला शांत हो गया लेकिन बाद में दोनों गुट के लोगों ने एक दूसरे पर हमला किया।”

उन्होंने कहा कि झड़प के बाद 25 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव है और किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arrested in case of clash between two communities in Gujarat's Gir Somnath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे