भाजपा का विरोध करने वालों को साथ आना चाहिए: पवार ने ममता से मुलाकात के बाद कहा

By भाषा | Published: December 1, 2021 05:24 PM2021-12-01T17:24:43+5:302021-12-01T17:24:43+5:30

Those opposing BJP should come together: Pawar after meeting Mamata | भाजपा का विरोध करने वालों को साथ आना चाहिए: पवार ने ममता से मुलाकात के बाद कहा

भाजपा का विरोध करने वालों को साथ आना चाहिए: पवार ने ममता से मुलाकात के बाद कहा

मुंबई, एक दिसंबर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को यहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद भाजपा से मुकाबले के लिए विपक्षी दलों की एकता पर जोर दिया।

बनर्जी ने, विशेष रूप से एक अस्पष्ट टिप्पणी करते हुए कहा कि अब ‘‘कोई संप्रग नहीं’’ है।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने बुधवार को पवार से मुलाकात की। उन्होंने एक दिन पहले शिवसेना नेताओं से मुलाकात की थी।

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस के बिना गठबंधन होने की संभावना है, पवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा का विरोध करने वालों का साथ आने को लेकर स्वागत है। किसी को बाहर करने का सवाल ही नहीं है।’’

राकांपा प्रमुख पवार ने कहा, ‘‘हमने मौजूदा स्थिति और सभी समान विचारधारा वाले दलों को साथ आने और भाजपा का एक मजबूत विकल्प प्रदान करने की आवश्यकता पर चर्चा की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस समय नेतृत्व कोई मुद्दा नहीं है। हमें एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ काम करने की जरूरत है।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या वह चाहती हैं कि पवार कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के अध्यक्ष बनें, बनर्जी ने कहा, ‘‘अभी कोई संप्रग नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Those opposing BJP should come together: Pawar after meeting Mamata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे