दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का टर्मिनल 1, एक बार फिर 17 अगस्त से होगा ऑपरेशनल

By आकाश चौरसिया | Updated: August 14, 2024 15:01 IST2024-08-14T14:38:46+5:302024-08-14T15:01:09+5:30

दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय के टर्मिनल की कैनोपी गिरने से हादसा हो गया था, जिसमें 1 की जान और कुछ को गंभीर चोट पहुंची थी। इसे देखते हुए कुछ दिनों के मरम्मत होने तक बंद कर दिया गया था, लेकिन एक बार फिर पूरी तरह से और सावधानी बरतते हुए 17 अगस्त से ऑपरेशनल किया जाएगा।

This terminal of Delhi based international airport will open on 17th August | दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का टर्मिनल 1, एक बार फिर 17 अगस्त से होगा ऑपरेशनल

फोटो क्रेडिट- एक्स

Highlightsदिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का बंद हुआ टर्मनिल, जल्द होगा ऑपरेशनलघरेलू उड़ान में आएगी रफ्तारमिलेगा इंडिगो और स्पाइसजेट के विमान, होगा भोज कम और आसानी से भर पाएंगे आप उड़ान

नई दिल्ली: देश की राजधानी में स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के फेज 3 ए प्रोजेक्ट का विस्तार करते हुए नया और अत्याधुनिक टर्मनिल बनाया गया था, जिसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च, 2024 को किया था। लेकिन, टर्मिनल के आउटर पर कैनोपी के गिरने से एक व्यक्ति की जान और कुछ लोगों को गंभीर रूप से घायल होने के कारण एयरपोर्ट के इस टर्मिनल 1 को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया था।

अब सामने आई खबरों के अुनसार इसे एक बार फिर से 17 अगस्त से चालू कर दिया जाएगा। टर्मिनल के बंद हो जाने से इंडिगो फ्लाइट और स्पाइसजेट जैसी कंपनियां टर्मिनल 2 और 3 का इस्तेमाल कर घरेलू उड़ाने भर रही थीं। दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन की मानें तो दोनों कंपनियां अब सुविधानुसार टी1 से ऐसा कर सकेंगी। स्पाइसजेट टी 1 से 17 अगस्त को 13 फ्लाइट ऑपरेट कर पाएगा, इंडिगो भी 2 सितंबर से अपनी 34 फ्लाइट के जरिए यात्रियों को उनके डेस्टिनेशन तक छोड़ पाएगा। 

बताया ये भी जा रहा है कि टी 1 के सुचारू रूप से चालू हो जाने के बाद टी2 और टी3 पर दबाव कम पड़ेगा। डायल ने ये भी बताया कि इंडिगो और स्पाइसजेट की अति आवश्यक फ्लाइट को यहां पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। 

Web Title: This terminal of Delhi based international airport will open on 17th August

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :New Delhi