कश्मीर में तूफान आने से पहले की है ये खामोशी, प्रतिबंध हटाने से डर रही पुलिस

By दीप्ती कुमारी | Published: September 3, 2021 02:47 PM2021-09-03T14:47:08+5:302021-09-03T14:54:52+5:30

अलगाववादी नेता सईद अली शाह गिलानी की मौत के 24 घंटे बाद भी प्रशासन और पुलिस कश्मीर वादी में लगाए गए अघोषित कर्फ्यू तथा अन्य प्रतिबंधों को हटाना नहीं चाहती है । प्रसासन को डर है कि अगर छूट दी गई तो कहीं शांति भंग न हो जाए ।

This is the silence before the storm in Kashmir, the police are afraid of lifting the ban | कश्मीर में तूफान आने से पहले की है ये खामोशी, प्रतिबंध हटाने से डर रही पुलिस

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsअलगाववादी नेता सईद अली शाह गिलानी की मौत के बाद अघोषित कर्फ्यू लगा कश्मीर में किसी अशांति के डर से असुरक्षा का माहौल 5 अगस्त 2019 के बाद कश्मीर में फिर कर्फ्यू

 जम्मू :  कट्टर अलगाववादी नेता सईद अली शाह गिलानी के शव को हालांकि सुपुर्द-ए-खाक किए हुए 24 घटों से अधिक का समय बीत चुका है पर प्रशासन और पुलिस कश्मीर वादी में लगाए गए अघोषित कर्फ्यू तथा अन्य प्रतिबंधों को हटा पाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। दरअसल उन्हें डर है कि कश्मीर में तूफान आने से पहले की मुर्दा शांति माहौल को बिगाड़ सकती है।

इतना जरूर था कि 5 अगस्त 2019 की रात्रि को जो प्रतिबंध कश्मीर में लगाए गए थे उन्हीं अनुभवों का इस्तेमाल करते हुए प्रशासन ने पूरे कश्मीर को एक बार फिर घरों में कैद कर दिया है। पूरे कश्मीर में अघोषित कर्फ्यू के नाम पर लगाई गई पाबंदियां दूसरे दिन भी जारी थीं और कश्मीर दूरसंचार माध्यमों व इंटरनेट से भी पूरी दुनिया से कटा हुआ था।

कश्मीर रेंज के आईजी विजय कुमार मानते थे कि फिलहाल माहौल ऐसा नहीं है कि प्रतिबंधों को हटाया जाए। हालांकि वे दावा करते थे कि कश्मीर में पिछले 24 घंटे शांतिपूर्वक गुजरे हैं। पर उनके दावों की स्वतंत्र पुष्टि इसलिए नहीं हो पाई थी क्योंकि मोबाइल और इंटरनेट पर प्रतिबंध थे।

कुछ पुलिस अधिकारी मानते थे कि गिलानी की मौत के बाद उनके घर तक जाकर दुख प्रकट करने की चाहत कश्मीरियों में है और अगर उन्होंने ऐसी छूट दी तो श्रीनगर में लाखों लोग एकत्र हो सकते हैं जिसका नाजायज फायदा आतंकी भी उठा सकते हैं। यही कारण था कि इस तूफान को थामने के लिए प्रशासन को लाखों सैनिकों का सहारा लेना पड़ा था।

Web Title: This is the silence before the storm in Kashmir, the police are afraid of lifting the ban

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे