यह देश 14 अगस्त को बंटा, 15 अगस्त को आजाद हुआ, लेकिन 9 नवम्बर को मंदिर निर्माण को लेकर एकजुट: शाहनवाज हुसैन

By भाषा | Updated: November 22, 2019 19:19 IST2019-11-22T19:19:23+5:302019-11-22T19:19:44+5:30

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा,' राममन्दिर के निर्माण के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय में लड़ाई लड़ रहे इकबाल अंसारी भी इस फैसले को मान रहे हैं। लेकिन असद्दुदीन औवेसी न्यायालय का फैसला मानने को तैयार नहीं है। क्योंकि देश में मन्दिर निर्माण से एकजुटता आई है भाईचाारा बढ़ा है और औवेसी को यह बढ़ता हुआ भाईचारा कबूल नहीं है।'

This country was divided on 14 August, it became independent on 15 August, but the country was united on 9 November for the construction of the temple: Shahnawaz Hussain | यह देश 14 अगस्त को बंटा, 15 अगस्त को आजाद हुआ, लेकिन 9 नवम्बर को मंदिर निर्माण को लेकर एकजुट: शाहनवाज हुसैन

उन्होंने कहा कि देश और कश्मीर की जनता ने कांग्रेस और विपक्षी दलों के मनसूबों पर पानी फेर दिया।

Highlightsपूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कहा कि आजादी के समय से चल रहे दो बड़े विषय केन्द्र की मोदी सरकार के आने के बाद हल हुए हैं।एक कश्मीर से धारा 370 को हटाना व दूसरा अयोध्या मंदिर का मामला है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को यहां कहा कि अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर सारा देश एकजुट है।

भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में हुसैन ने कहा, ' यह देश 14 अगस्त को बंटा, 15 अगस्त को आजाद हुआ। लेकिन इस नौ नवम्बर की तारीख को भगवान श्रीराम मन्दिर निर्माण के मुद्दे पर एकजुट हुआ। आज पूरा देश राममन्दिर बनाने के लिए एकजुट है।'

उन्होंने कहा,' राममन्दिर के निर्माण के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय में लड़ाई लड़ रहे इकबाल अंसारी भी इस फैसले को मान रहे हैं। लेकिन असद्दुदीन औवेसी न्यायालय का फैसला मानने को तैयार नहीं है। क्योंकि देश में मन्दिर निर्माण से एकजुटता आई है भाईचाारा बढ़ा है और औवेसी को यह बढ़ता हुआ भाईचारा कबूल नहीं है।'

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कहा कि आजादी के समय से चल रहे दो बड़े विषय केन्द्र की मोदी सरकार के आने के बाद हल हुए हैं, जिनमें एक कश्मीर से धारा 370 को हटाना व दूसरा अयोध्या मंदिर का मामला है। उन्होंने कहा कि देश और कश्मीर की जनता ने कांग्रेस और विपक्षी दलों के मनसूबों पर पानी फेर दिया, जिन्हें लगता था कि धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में आग लग जायेगी लेकिन उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा।

हुसैन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर राफेल मामले में झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा उन्हें झूठ बोलने पर माफी मांगनी चाहिए। पूरा देश उनकी माफी का इंतजार कर रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कटाक्ष करते हुए हुसैन ने कहा कि गहलोत को केन्द्र की बजाय राजस्थान की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए।

हुसैन ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस खुद को एकजुट नहीं हो पा रही है, आपस में ही संघर्ष है। उन्होंने महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा के साथ आने को बेमेल गठबंधन बताया और कहा कि कांग्रेस वहां चौथे नंबर की पार्टी होने के बावजूद सत्तालोलुप्ता के चलते शिवसेना के साथ हाथ मिलाने को तैयार हो गयी है। 

Web Title: This country was divided on 14 August, it became independent on 15 August, but the country was united on 9 November for the construction of the temple: Shahnawaz Hussain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे