पलामू में अफीम की खेती करने वाले सताईस किसान गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 13, 2021 20:34 IST2021-01-13T20:34:39+5:302021-01-13T20:34:39+5:30

Thirty-seven farmers who cultivate opium in Palamu arrested | पलामू में अफीम की खेती करने वाले सताईस किसान गिरफ्तार

पलामू में अफीम की खेती करने वाले सताईस किसान गिरफ्तार

मेदिनीनगर, 13 जनवरी पलामू जिला पुलिस ने एक विशेष अभियान में अफीम की खेती करने वाले प्रदेश के 27 किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि छोटकी नागद और बड़की नागद गांव के किसान के खेतों में पोस्ता लगाए जाने और उसके फलने-फूलने की जानकारी पुलिस को मिली थी जिसे ध्यान में रखते हुए पहले से वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध कारवाई करते हुए उक्त दोनों गांवों में छापामारी कर 27 किसानों को गिरफ्तार किया गया।

कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी कथित किसान पहले से ही थाना में नामजद अभियुक्त के रुप में दर्ज थे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पोस्ता से ही अफीम तैयार होती है और दोनों गांवों में पोस्ता को विशेष कदम उठा कर नष्ट कर दिया गया है और गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thirty-seven farmers who cultivate opium in Palamu arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे