कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंकाः उद्धव ठाकरे अधिकारियों से बोले- सुनिश्चित करें आर्थिक गतिविधियां जारी रहें

By अभिषेक पारीक | Updated: July 16, 2021 20:47 IST2021-07-16T20:43:49+5:302021-07-16T20:47:38+5:30

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को विभिन्न जिलाधीशों से कहा हैं कि वे औद्योगिक क्षेत्र के संपर्क में रहें ताकि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के कारण नागरिकों की आजीविका बाधित न हो और राज्य का आर्थिक चक्र चल सके।

Third wave of Covid-19: Uddhav Thackeray told officials - ensure economic activities continue | कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंकाः उद्धव ठाकरे अधिकारियों से बोले- सुनिश्चित करें आर्थिक गतिविधियां जारी रहें

उद्धव ठाकरे। (फाइल फोटो)

Highlightsदेश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर के लगातार आशंका जताई जा रही है। उद्धव ठाकरे ने जिलाधीशों से कहा हैं कि वे सुनिश्चित करें कि आर्थिक गतिविधियां जारी रहें। साथ ही कुछ जिलों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि पर मुख्यमंत्री ने चिंता व्यक्त की है। 

देश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर के लगातार आशंका जताई जा रही है। पहली दो लहरों के दौरान व्यावसायिक गतिविधियां ठप हो गई थी और आर्थिक रूप से लोगों को बेहद परेशानी हुई थी। ऐसे में यदि तीसरी लहर आती है तो व्यावसायिक गतिविधियों का प्रभावित होना तय माना जा रहा है। 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को विभिन्न जिलाधीशों से कहा हैं कि वे औद्योगिक क्षेत्र के संपर्क में रहें ताकि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के कारण नागरिकों की आजीविका बाधित न हो और राज्य का आर्थिक चक्र चल सके। 

वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिलाधीशों और नगर निकाय के प्रमुखों से बात करते हुए, ठाकरे ने कहा कि संक्रमण की तीसरी लहर के आने की स्थिति में वे आर्थिक गतिविधियों को जारी रखने के लिए एक व्यापक योजना तैयार करें मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों को कारखाना परिसर में कर्मचारियों के लिए अस्थायी आवास स्थापित करने चाहिए और जिलाधीशों को उन्हें उपयुक्त स्थान खोजने में मदद करनी चाहिए। 

कुछ जिलों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से जांच बढ़ाने, भीड़ न लगने देने और महामारी से बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने को कहा।

हम आपको बता दें कि देश में कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ही है। राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण 61 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1.26 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल राज्य में 1.07 लाख सक्रिय मामले हैं और अब तक 59.52 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। 

Web Title: Third wave of Covid-19: Uddhav Thackeray told officials - ensure economic activities continue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे