बिहार में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है: नीतीश कुमार

By विशाल कुमार | Updated: December 29, 2021 12:50 IST2021-12-29T12:48:07+5:302021-12-29T12:50:08+5:30

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में कोविड महामारी की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है और लोगों को इससे बचाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।

/third-wave-of-covid-19-has-started-in-bihar-says-chief-minister-nitish-kumar | बिहार में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है: नीतीश कुमार

बिहार में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है: नीतीश कुमार

Highlightsबिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 47 नए मामले सामने आए हैं।ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के कारण देश में तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है। 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी पार्कों को बंद करने का आदेश दिया है।

पटना: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के कारण देश में तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है लेकिन इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। उनका यह बयान ऐसे समय पर आया है जब राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 47 नए मामले सामने आए हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को आईएमए के अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में कोविड महामारी की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है और लोगों को इससे बचाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। इसे लेकर मेडिकल स्टाफ ने विभिन्न विभिन्न तैयारी की हैं। पहली और दूसरी लहर में डॉक्टर्स का योगदान सराहनीय था। इसके लिए मैं आपका अभिनंदन करता हूं।

बिहार सरकार ओमीक्रोन वैरिएंट के बढ़ते मामलों पर नजर रखे हुए है और इसी को ध्यान में रखते हुए 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी पार्कों को बंद करने का आदेश दिया है।

सरकार के आदेश में कहा गया है कि यह भी तय किया गया है कि यहां के किसी पार्क में नए साल का जश्न नहीं मनाया जाएगा. नए साल पर भीड़ से बचने के लिए लिया गया फैसला। 

बिहार में अबतक कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि कोरोना केस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है। 

डॉक्टर ने नए मामलों को डेल्‍टा और डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट मानकर इलाज कर रहे हैं। राज्य के कई जिलो में महीनों बाद कोविड के केस मिल रहे हैं।

इससे पहले 25 दिसंबर को सीएम नीतीश कुमार ने देश में ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच, राज्य में प्रतिबंधात्मक उपायों को लागू करने की संभावना से इनकार कर दिया था।  जबकि इसी वैरिएंट की वजह से पड़ोसी राज्य जैसे उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू दोबारा लागू किया गया था।

Web Title: /third-wave-of-covid-19-has-started-in-bihar-says-chief-minister-nitish-kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे