उत्तराखंड में 18 मार्च को मनाया जाएगा 'बातें कम, काम ज्यादा'
By भाषा | Updated: March 7, 2021 22:21 IST2021-03-07T22:21:09+5:302021-03-07T22:21:09+5:30

उत्तराखंड में 18 मार्च को मनाया जाएगा 'बातें कम, काम ज्यादा'
देहरादून, सात मार्च उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को कहा कि 18 मार्च को सरकार के चार साल पूरे होने पर 'बातें कम, काम ज्यादा' कार्यक्रम मनाया जाएगा ।
मुख्यमंत्री ने गैरसैंण में पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों के साथ बैठक के दौरान 18 मार्च को आयोजित होने वाले सरकार के चार साल 'बातें कम, काम ज्यादा' कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया ।
रावत ने यह जानकारी स्वयं सोशल मीडिया के जरिए साझा की ।
कल मुख्यमंत्री पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के लिए गैरसैंण से हैलीकाप्टर से देहरादून आ गए थे । हांलांकि, आज फिर वह गैरसैंण पहुंचे और उन्होंने जिलाध्यक्षों की बैठक को संबोधित किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।