चोरों ने एक सोसायटी के मंदिर से दानपात्र चुराया

By भाषा | Updated: December 22, 2021 16:01 IST2021-12-22T16:01:55+5:302021-12-22T16:01:55+5:30

Thieves stole a donation box from a society's temple | चोरों ने एक सोसायटी के मंदिर से दानपात्र चुराया

चोरों ने एक सोसायटी के मंदिर से दानपात्र चुराया

नोएडा (उप्र),22 दिसंबर नोएडा थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 121 में स्थित एक सोसाइटी के मंदिर का दानपात्र अज्ञात चोरों ने बीती रात चुरा लिया ।

पुलिस के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 121 में एक सोसाइटी में मंदिर है और मंदिर का दानपात्र बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया।

उन्होंने बताया कि सुबह पुजारी मनोज दुबे जब मंदिर पहुंचे तो उन्हें दानपात्र चोरी होने की जानकारी मिली और इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि जांच में जुटी पुलिस को सोसाइटी के पास एक नाले के पास से दान पात्र मिल गया है, चोर दानपात्र से नकदी व अन्य कीमती सामान लेकर पेटी वहीं छोड़ गए हैं। दानपात्र में लाखों की नगदी व अन्य कीमती सामान था।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thieves stole a donation box from a society's temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे