भारी नकदी देख चोर को दिल का दौरा पड़ा, अस्पताल में भर्ती होने पर मामला उजागर

By भाषा | Updated: April 1, 2021 12:07 IST2021-04-01T12:07:18+5:302021-04-01T12:07:18+5:30

Thief suffered heart attack due to heavy cash, case exposed on hospitalization | भारी नकदी देख चोर को दिल का दौरा पड़ा, अस्पताल में भर्ती होने पर मामला उजागर

भारी नकदी देख चोर को दिल का दौरा पड़ा, अस्पताल में भर्ती होने पर मामला उजागर

बिजनौर (उत्तर प्रदेश), एक अप्रैल उत्तर प्रदेश के बिजनौर में चोरी के बाद बैग मे ढेर सारी नकदी देखकर मारे खुशी के एक चोर को दिल का दौरा पड़ गया तो साथी ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इसी वजह से दोनों पुलिस की पकड़ में भी आ गये।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया किया कि कोतवाली देहात के चौराहे पर उरूज हैदर के जनसेवा केन्द्र से 16-17 फरवरी की रात 7.04 लाख रुपये नगदी और अन्य सामानों की चोरी हुई थी।

पुलिस ने नौशाद और एजाज को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 3.70 लाख रूपए नकदी, दो तमंचे और एक बाइक बरामद की है।

पुलिस हिरासत मे नौशाद ने बताया कि चोरी के बाद बैग मे इतनी नगदी देखकर एजाज को खुशी के मारे दिल का दौरा पड़ गया। उसे जिला मुख्यालय पर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जहां उसके इलाज मे सवा लाख रूपए लग गये। नौशाद भी 1.30 लाख रूपए जुए में हार गया। पुलिस इनके खर्चो से ही इन तक पहुंच पायी और चोरी के मामले को सुलझा लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thief suffered heart attack due to heavy cash, case exposed on hospitalization

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे