बेंगलुरु: BESCOM द्वारा सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक इन जगहों पर होगी बिजली की कटौती, जानें अपने इलाके का हाल, देखें पूरी लिस्ट

By आजाद खान | Published: August 13, 2023 12:53 PM2023-08-13T12:53:09+5:302023-08-13T13:06:43+5:30

बता दें कि बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (BESCOM) कुछ लंबित रखरखाव और मरम्मत के कार्य, सड़क को चौड़ी करना और अंडरग्राउंड ड्रेन में बिजली सप्लाई पहुंचाना जैसे कामों के लिए यह कटौती कर रही है।

There will be no electricity in these Bengaluru places by BESCOM from 10 am to 4 pm see the complete list | बेंगलुरु: BESCOM द्वारा सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक इन जगहों पर होगी बिजली की कटौती, जानें अपने इलाके का हाल, देखें पूरी लिस्ट

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsबेंगलुरु के कुछ इलाकों में आज बिजली की कटौती होगी। यह कटौती सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक के बीच होगी। यही नहीं कुछ इलाकों में 24 से 26 अगस्त भी छह घंटे की बिजली कटौती भी हो सकती है।

बेंगलुरु:कर्नाटक के बेंगलुरु के कई इलाकों में कल यानी 12 अगस्त को बिजली की कटौती हुई थी और राज्य के कई इलाकों में आज यानी 13 अगस्त को भी बिजली नहीं रहेगी। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि शहर के बिजली बोर्ड बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (BESCOM) कुछ जरूरी लंबित रखरखाव और मरम्मत कार्य को पूरा करने की योजना है। 

बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी के अनुसार, बेंगलुरु शहर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 6 घंटे की बिजली कटौती होगी। यही नहीं कुछ इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 4 घंटे की बिजली कटौती हो सकती है। इसके अलावा कुछ इलाकों में 24 से 26 अगस्त तक छह घंटे की बिजली कटौती भी हो सकती है।

इस कारण हो रही है यह बिजली कटौती

बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (BESCOM) की अगर माने तो कुछ लंबित रखरखाव और मरम्मत कार्य, सड़क को चौड़ी करना, अंडरग्राउंड ड्रेन में बिजली सप्लाई पहुंचाना, जलसिरी 24*7 जल आपूर्ति कार्य और अन्य छोटे बड़े कामों के लिए यह कटौती होने जा रही है। 

यही नहीं F-8 अग्रहारा से मल्लादिहल्ली MUSS से अग्रहारा सीमा तक लोड को विभाजित करने के लिए 11KV लिंक लाइन पर काम के कारण भी BESCOM द्वारा बिजली कटौती भी देखी जा सकती है। ऐसे में इन कामों के लिए शहर के कुछ इलाकों में बिजली प्रभावित रहेगी। 

आज यानी 13 अगस्त को इन जगहों पर होगी बिजली की कटौती

बता दें कि आज यानी 13 अगस्त को जिन जगहों पर बिजली की कटौती होगी, उनकी लिस्ट ये है। 

सुब्रमण्य नगर, लोकिकेरे रोड, औद्योगिक क्षेत्र और इसके आसपास के क्षेत्र, होसदुर्गा शहर, केलोडु पंचायत, हुनाविनोडु पंचायत, मदुरे पंचायत, कांगुवल्ली पंचायत सभी गांव, केआईएडीबी औद्योगिक क्षेत्र, अंतरासनहल्ली, अशोक रोड, पुराना बस स्टैंड, अग्रहारा आसपास के क्षेत्र, बेलगुम्बा, कुंडुरु , भाग्यनगर, अग्रहारा, गुंडिमाडु, कुनागली, बसापुरा, चल्लकेरे रोड परिवेश, औद्योगिक क्षेत्र परिवेश, कामनाबावी बदावणे, जोगीमट्टी रोड, कोटे रोड परिवेश, जिला परिषद कार्यालय आसपास के क्षेत्र, टीचर्स कॉलोनी, आईयूडीपी लेआउट क्षेत्र, डीएस हल्ली, कुंचिगनहल्ली, इंगलाधलहल्ली, केनेडेलौ और आसपास के क्षेत्र, इनहल्ली, सीबारा, सिद्दवनदुर्गा के आसपास के क्षेत्र, मदनायकनहल्ली और येलावर्थी के आसपास के क्षेत्र। 

अन्य क्षेत्र जैसे सीआईपीएसए, होन्नेनाहल्ली, हरालुरु, औद्योगिक, केएम हल्ली, कारमोबाइल्स, हिरेहल्ली, मरनायकनपाल्या, सिद्धगंगा माता, रायथारपाल्या, नंदीहल्ली एनजेवाई, रानेवाल्व्स, तवारेकेरे, मुलुकुंटे, होन्नुडाइक, ससालू, होलाकल्लू, चोलमबली, विरुपसांद्रा, होन्नुडाइक एनजेवाई, सीएनएनएल, अरेहल्ली , मस्कल, वाहिनीपाइप्स, जोलुमरनहल्ली भी त्रैमासिक रखरखाव के कारण प्रभावित रहेंगे।

12 अगस्त को इन जगहों पर हुई थी बिजली प्रभावित

बीएसईसीओएम द्वारा किए जा रहे कामों के चलते कल यानी 12 अगस्त को इन जगहों पर बिजली प्रभावित हुई थी। ऐसे में जिन जगहों पर बिजली प्रभावित हुई थी वे जगह ये है। 

चिक्कमन्नी लेआउट, जीवन भीम नगर, सरस्वती नगर, जयनगर और इसके आसपास के क्षेत्र, एसजेएम नगर, एसएमके नगर, बाबू जगजीवन नगर और अन्य क्षेत्र, गेड्डालहट्टी, मंगेनाहल्ली, भीमनारे, थानिगेरे, उप्पनायकनहल्ली, मराडी, काकनुरु, होसदुर्गा शहर, केलोडु पंचायत, हुनाविनोडु पंचायत, मदुरे पंचायत, कांगुवल्ली पंचायत सभी गांव, अग्रहारा, गुंडिमाडु, कुनागली और बसापुरा।

Web Title: There will be no electricity in these Bengaluru places by BESCOM from 10 am to 4 pm see the complete list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे