बोकारो हवाई अड्डे से पटना, कोलकाता के लिए होगी उड़ान सेवा : एएआई

By भाषा | Updated: December 4, 2020 16:05 IST2020-12-04T16:05:32+5:302020-12-04T16:05:32+5:30

There will be a flight service from Bokaro Airport to Patna, Kolkata: AAI | बोकारो हवाई अड्डे से पटना, कोलकाता के लिए होगी उड़ान सेवा : एएआई

बोकारो हवाई अड्डे से पटना, कोलकाता के लिए होगी उड़ान सेवा : एएआई

नयी दिल्ली, चार दिसंबर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) विमानों के परिचालन के लिए बोकारो हवाई अड्डे को विकसित कर रहा है और क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ के जरिए इसे पटना तथा कोलकाता से जोड़ा जाएगा। एक आधिकारिक बयान में इस बारे में बताया गया।

वर्तमान में झारखंड के बोकारो हवाई अड्डे का नियंत्रण और प्रबंधन स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के पास है और यहां से सेल के विमानों या अति विशिष्ट लोगों के विमानों का परिचालन होता है।

एक बयान में शुक्रवार को बताया गया, ‘‘उड़ानों का परिचालन शुरू करने के लिए एएआई 46 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से इस हवाई अड्डे को विकसित कर रहा है। इसके तहत टर्मिनल बिल्डिंग, कार पार्किंग, एटीसी (वायु यातायात नियंत्रण) टावर, सुरक्षा घेरा, दमकल केंद्र की व्यवस्था की जाएगी।’’

एएआई ने बयान में कहा कि परियोजना का 80 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो चुका है और नागरिक उड्डयन के लिए जल्द ही हवाई अड्डा तैयार हो जाएगा। शहर को ‘उड़ान’ योजना के तहत पटना और कोलकाता से जोड़ा जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There will be a flight service from Bokaro Airport to Patna, Kolkata: AAI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे