संप्रग शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार से संबंधित मुकदमों में ‘अत्यधिक देरी’ हुई: स्वामी ने प्रधानमंत्री को लिखा

By भाषा | Updated: September 3, 2021 23:27 IST2021-09-03T23:27:41+5:302021-09-03T23:27:41+5:30

There were 'excessive delays' in corruption cases during UPA rule: Swamy writes to PM | संप्रग शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार से संबंधित मुकदमों में ‘अत्यधिक देरी’ हुई: स्वामी ने प्रधानमंत्री को लिखा

संप्रग शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार से संबंधित मुकदमों में ‘अत्यधिक देरी’ हुई: स्वामी ने प्रधानमंत्री को लिखा

राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार के कई मामलों के मुकदमों में ‘‘अत्यधिक एवं अकथनीय’’ देरी हुई है। स्वामी ने यह भी कहा कि इन मामलों में अभियोजकों में ‘‘उत्साह की कमी’’ है। उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘ नि: संदेह भ्रष्टाचार के कई मामलों के अभियोजन में सरकार की ओर से बहुत अधिक एवं अकथनीय देरी हुई और यह भ्रष्टाचार केंद्र में संप्रग सरकार के रहने के दौरान हुआ।’’ खासकर टूजी, एयसेल-मैक्सिस, नेशनल हेराल्ड, जिनमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और सोनिया गांधी पर आरोप हैं, का जिक्र करते हुए स्वामी ने कहा कि इन मामलों में अंतिम निष्कर्ष या दोषसिद्धि तक नहीं पहुंचा जा सका है। उन्होंने कहा,‘‘ पिछले सात साल में इन मामलों में अंतिम निष्कर्ष या दोषसिद्धि नहीं हुई जिसकी स्पष्ट वजह अभियोजकों में उत्साह की कमी है।’’ स्वामी ने कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ने को मुख्य चुनावी मुद्दा बनाने वाली भाजपा की छवि इस देरी से धूमिल हो रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There were 'excessive delays' in corruption cases during UPA rule: Swamy writes to PM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे