कोरोना वायरस की तीसरी लहर से ग्रामीणों को बचाने की पूरी तैयारी होनी चाहिए : मायावती

By भाषा | Published: June 18, 2021 12:35 PM2021-06-18T12:35:02+5:302021-06-18T12:35:02+5:30

There should be complete preparations to save the villagers from the third wave of corona virus: Mayawati | कोरोना वायरस की तीसरी लहर से ग्रामीणों को बचाने की पूरी तैयारी होनी चाहिए : मायावती

कोरोना वायरस की तीसरी लहर से ग्रामीणों को बचाने की पूरी तैयारी होनी चाहिए : मायावती

लखनऊ, 18 जून बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की तरह तीसरी लहर से बचाने के लिए हर स्तर पर तैयारी पूरी होनी चाहिए।

बसपा नेता ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 रोधी टीकाकरण में जन भागीदारी तभी सुनिश्चित हो सकती है जब टीका आसानी से हर जगह सभी को उपलब्ध हो। वैसे कोरोना वायरस की दूसरी लहर की तरह इसकी तीसरी लहर से बचाने के लिए खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में हर स्तर पर तैयारी पूरी होनी चाहिए। बसपा की सभी राज्य सरकारों से यह माँग है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘देश में जनजीवन और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने तथा कोरोना वायरस से उत्पन्न विभिन्न जन समस्याओं के निदान के लिए सभी सरकारों को निष्ठापूर्वक काम करना जरूरी है वरना देश की आत्मर्निभरता और अस्मिता पर असर होने का खतरा है तथा लोगों को फिर बुरे दिन और अधिक परेशान करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There should be complete preparations to save the villagers from the third wave of corona virus: Mayawati

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे