दिल्ली में 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए कोवैक्सीन का एक दिन का भंडार बचा है : आतिशी

By भाषा | Updated: May 16, 2021 19:51 IST2021-05-16T19:51:31+5:302021-05-16T19:51:31+5:30

There is one day stock of covaxine left for people above 45 years in Delhi: Atishi | दिल्ली में 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए कोवैक्सीन का एक दिन का भंडार बचा है : आतिशी

दिल्ली में 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए कोवैक्सीन का एक दिन का भंडार बचा है : आतिशी

नयी दिल्ली, 16 मई आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने रविवार को कहा कि दिल्ली के पास 45 साल से अधिक उम्र के लोगों, स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के लिए कोवैक्सीन का एक दिन का ही भंडार बचा है जबकि इसी श्रेणी के लिए कोविशील्ड की खुराकें पांच दिनों के लिए उपलब्ध हैं।

दिल्ली को इस उम्र समूह के लिए अब तक 44.94 लाख खुराकें मिली हैं जिसमें से 41.68 लाख खुराकें लोगों की दी जा चुकी हैं।

आम आदमी पार्टी की विधायक के मुताबिक 15 मई को दिल्ली में 1.18 लाख लोगों को खुराकें दी गयीं और अब तक करीब 10.5 लाख लोग टीके की दोनों खुराकें ले चुके हैं।

उन्होंने बताया, ‘‘रविवार शाम के बाद 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए दिल्ली में कोवैक्सीन का एक दिन का और कोविशील्ड के पांच दिनों का भंडार बचा है। हम केंद्र सरकार से तत्काल इस श्रेणी के लिए और टीके मुहैया कराने का अनुरोध करते हैं।’’

आतिशी ने कहा, राजधानी को 18-44 उम्र समूह के लिए 8.17 लाख खुराकें मिली हैं, इनमें से 5.25 लाख खुराकें रविवार सुबह तक लोगों को दी जा चुकी है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस श्रेणी के लिए कोवैक्सीन खत्म हो जाने से हमने ऐसे सभी टीकाकरण केंद्रों को बंद कर दिया है।’’

आतिशी ने कहा, ‘‘हम केंद्र से कोवैक्सीन और कोविशील्ड की और खुराकें मुहैया कराने का अनुरोध करते हैं। अगर कोवैक्सीन की व्यवस्था नहीं हो पाती है तो टीकाकरण अभियान के लिए कोविशील्ड की खुराकें ही दी जानी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There is one day stock of covaxine left for people above 45 years in Delhi: Atishi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे