विपक्षी नेता मोदी सरकार से डरे हुए हैं कि कहीं उनके खिलाफ मामला न दर्ज हो जाए: शरद

By भाषा | Published: November 16, 2019 01:13 AM2019-11-16T01:13:31+5:302019-11-16T01:13:31+5:30

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज धन शोधन के मामले में तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं।

There is no unity in the opposition scared of Modi government: Sharad Yadav | विपक्षी नेता मोदी सरकार से डरे हुए हैं कि कहीं उनके खिलाफ मामला न दर्ज हो जाए: शरद

विपक्षी नेता मोदी सरकार से डरे हुए हैं कि कहीं उनके खिलाफ मामला न दर्ज हो जाए: शरद

Highlights महाराष्ट्र में सरकार बनाने के सवाल पर शरद यादव ने कहा कि विपक्ष की एकता जरूरी है और समय की मांग है।शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस को स्थिर सरकार के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाना चाहिए:शरद

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने शुक्रवार को कहा कि विपक्षी नेताओं में एकता नहीं है क्योंकि उन्हें डर है कि केंद्र सरकार उनके खिलाफ मामले दर्ज करवा सकती है। यादव ने यहाँ संवाददाताओं से कहा, “चिदंबरम जैसे कुछ नेता जेल में हैं जबकि अन्य जमानत पर हैं।” राष्ट्रीय लोक दल के एक नेता के निवास पर उन्होंने कहा, “विपक्षी नेता केंद्र सरकार से डरे हुए हैं कि कहीं उनके खिलाफ मामला न दर्ज हो जाए…। इसीलिए विपक्षी पार्टियों में एकता नहीं है और सत्ताधारी भाजपा इसका फायदा उठा रही है।”

गौरतलब है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज धन शोधन के मामले में तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के सवाल पर शरद यादव ने कहा कि विपक्ष की एकता जरूरी है और समय की मांग है। उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस को स्थिर सरकार के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाना चाहिए। 

Web Title: There is no unity in the opposition scared of Modi government: Sharad Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे