नगालैंड के जिलों में नहीं है पर्यटन कार्यालय, समिति ने विभाग की खिंचाई की

By भाषा | Published: November 27, 2021 07:47 PM2021-11-27T19:47:29+5:302021-11-27T19:47:29+5:30

There is no tourism office in the districts of Nagaland, the committee pulled up the department | नगालैंड के जिलों में नहीं है पर्यटन कार्यालय, समिति ने विभाग की खिंचाई की

नगालैंड के जिलों में नहीं है पर्यटन कार्यालय, समिति ने विभाग की खिंचाई की

कोहिमा, 27 नवंबर वार्षिक हॉर्नबिल उत्सव में भले ही बड़ी संख्या में घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय पर्यटक पहुंचते हैं लेकिन इसका आयोजन करने को लेकर ख्यातिप्राप्त नगालैंड पर्यटन विभाग का कोहिमा को छोड़कर इस पूर्वोत्तर राज्य के 12 जिलों में से किसी में भी पूर्ण विकसित कार्यालय नहीं हैं।

नगालैंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति की रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया। शुक्रवार को समाप्त हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र में यह रिपोर्ट पेश की गयी।

समिति ने इस बात पर अफसोस जताया कि चार दशक से अस्तित्व में रहने के बाद भी पर्यटन विभाग का नगालैंड के जिलों में अब तक पूर्ण विकसित एवं क्रियाशील कार्यालय नहीं हैं जबकि यह राज्य पहाड़ों, घाटियों, जंगलों और विभिन्न जनजातियों समेत विविध प्राकृतिक सुषमा से समृद्ध है।

रिपोर्ट में विभाग के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है, ‘‘फिलहाल विभाग ने सभी जिलों में पर्यटन अधिकारी तैनात तो किये हैं लेकिन वहां हमारे उपयुक्त कार्यालय नहीं हैं। हम जिलों में स्थायी कार्यालय स्थापित करने का प्रस्ताव रख रहे हैं।’’

विधानसभा की समिति ने इन अधिकारियों से पूछा था कि जिलों में क्रियाशील कार्यालय स्थापित किये बगैर पर्यटन को कैसे बढ़ावा दिया जा सकता है।

हॉर्नबिल उत्सव में 2016 में 1.12 लाख और 2019 में 2.82 लाख पर्यटक पहुंचे थे। पिछले साल कोविड के चलते इसका डिजिटल आयोजन किया गया था। इस उत्सव में नगा जनजातियों की संस्कृति, धरोहर, खाद्य एवं रीति-रिवाजों का प्रदर्शन किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There is no tourism office in the districts of Nagaland, the committee pulled up the department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे