हरियाणा में चिकित्सीय ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं: खट्टर

By भाषा | Updated: April 27, 2021 00:57 IST2021-04-27T00:57:27+5:302021-04-27T00:57:27+5:30

There is no shortage of medical oxygen in Haryana: Khattar | हरियाणा में चिकित्सीय ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं: खट्टर

हरियाणा में चिकित्सीय ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं: खट्टर

चंडीगढ़, 26 अप्रैल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में चिकित्सीय ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होने का दावा करते हुए सोमवार को लोगों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि लोगों को कोरोना वायरस महामारी के बीच किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

खट्टर ने कोरोना वायरस संबंधी हालात का जायजा लेने के लिए पानीपत, रोहतक, हिसार और फरीदाबाद का दौरा किया।

मुख्यमंत्री ने पानीपत में संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए राज्य में ऑक्सीजन की कमी से इनकार किया।

रेवाड़ी, गुरुग्राम और हिसार में ऑक्सीजन की कथित कमी के कारण तीन निजी अस्पतालों में लोगों की मौत होने पर ध्यान दिलाए जाने के बाद खट्टर ने कहा, ‘‘हिसार या किसी अन्य स्थान में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।’’

बहरहाल, उन्होंने कहा कि इन मामलों की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश दे दिए गए हैं।

हरियाणा में चिकित्सीय ऑक्सीजन की बढ़ती मांग के बीच गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा, ‘‘राज्य में सभी अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।’’

खट्टर ने दावा किया कि राज्य में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, लेकिन विज ने अस्पतालों में ऑक्सीजन के खाली सिलेंडरों की कमी की ओर इशारा किया।

विज ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी से निपटने के लिए ‘‘हरियाणा के सभी फैक्ट्री मालिकों से उनके पास मौजूद सभी सिलेंडर जमा कराने को कहा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There is no shortage of medical oxygen in Haryana: Khattar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे