"सनातन को खत्म कर सके, इस दुनिया में ऐसी कोई ताकत नहीं", राजनाथ सिंह का I.N.D.I.A. पर तीखा हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 17, 2023 07:53 AM2023-09-17T07:53:10+5:302023-09-17T14:37:24+5:30

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सनातन विवाद पर न केवल उदयनिधि स्टालिन के बयान पर हमला बोला है बल्कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कर्नाटक सरकार के मंत्री प्रियांक खड़गे द्वारा सनातन पर दिये बयान की तीखी आलोचना की है।

"There is no power in this world that can destroy Sanatan", Rajnath Singh's I.N.D.I.A. sharp attack on | "सनातन को खत्म कर सके, इस दुनिया में ऐसी कोई ताकत नहीं", राजनाथ सिंह का I.N.D.I.A. पर तीखा हमला

फाइल फोटो

Highlightsराजनाथ सिंह ने सनातन विवाद पर डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन और विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' को घेरा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारा सनातन धर्म 'वसुधैव कुटुंबकम' का संदेश देता हैसनातन धर्म शाश्वत है और दुनिया की कोई ताकत सनातन को नष्ट नहीं कर सकती है

लखनऊ: केंद्रीय रक्षा मंत्र और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने एकबार फिर सनातन विवाद पर डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन और विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पर जमकर हमला बोला है। दरअसल राजनाथ सिंह ने सनातन विवाद पर न केवल उदयनिधि स्टालिन के बयान से नाराजगी जताई बल्कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कर्नाटक सरकार के मंत्री प्रियांक खड़गे द्वारा उस बयान को दोहराये जाने पर भी गहरा रोष व्यक्त किया है।

राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते शनिवार को उदयनिधि और प्रियांक खड़गे की टिप्पणियों को "बेहद दुर्भाग्यपूर्ण" करार देते हुए कहा, "उनकी टिप्पणियां बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं। हमारा सनातन धर्म 'वसुधैव कुटुंबकम' का संदेश देता है, जिसका अर्थ है कि दुनिया एक परिवार है।"

रक्षा मंत्री सिंह ने आगे कहा,  "आपने अपनी माताओं और बहनों को रसोई में एक छोटा सा हिस्सा अलग रखते हुए देखा होगा। जिसमें आटा गूंधते समय चींटी को पिसा हुआ गेहूं या आटा खिलाते हैं। हमारा सनातन धर्म यही सिखाता है। यह पीढ़ियों से चला आ रहा है और शाश्वत है। दुनिया की कोई ताकत सनातन को नष्ट नहीं कर सकती है।"

इससे पहले गुजरे शनिवार को ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने द्रमुक नेता उदयनिधि के सनातन बयान पर विपक्षी गुट भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A.) पर कटाक्ष करते हुए कहा था, "हमारे विपक्षी नेता कह रहे हैं कि सनातन को खत्म कर दिया जाना चाहिए। सोनिया और राहुल जी को हमें बताना चाहिए कि वे हमारे सनातन संस्कृति को गाली देना कब बंद करेंगे।"

मालूम हो कि सनातन विवाद सियासत की विवाद में उस वक्त उठा, जब तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आयोजित एक सेमिनार में सूबे के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और खेल और युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि ने सनातन की तुलना "मच्छर, डेंगू, मलेरिया, बुखार और कोरोना" से कर दी थी। उदयनिधि ने कहा कि सनातन का न केवल विरोध करना चाहिए बल्कि उसे खत्म कर देना चाहिए।

डीएमके नेता उदयनिधि के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए भाजपा नेता और संत समाज लगातार मांग कर रहा है कि वो अपने शब्द वापस लें और देश से माफी मांगें।

Web Title: "There is no power in this world that can destroy Sanatan", Rajnath Singh's I.N.D.I.A. sharp attack on

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे