देश में एक लाख से अधिक प्रकाशन, 700 से अधिक चैनल, कई वेब एवं न्यूज पोर्टल हैं, कोई भी किसी को संवाद करने से रोक नहीं सकताः जावड़ेकर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 31, 2019 13:54 IST2019-08-31T13:54:20+5:302019-08-31T13:54:20+5:30

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 1975 आपातकाल को याद किया। जावड़ेकर ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार मीडिया की आजादी सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है। 

There are more than one lakh publications, more than 700 channels, many web and news portals in the country, no one can stop anyone from communicating: Javadekar | देश में एक लाख से अधिक प्रकाशन, 700 से अधिक चैनल, कई वेब एवं न्यूज पोर्टल हैं, कोई भी किसी को संवाद करने से रोक नहीं सकताः जावड़ेकर

जावड़ेकर ने कहा कि जिम्मेदार स्वतंत्रता लोकतांत्रिक समाज का मूल तत्व है

Highlightsछात्र आंदोलन के दिनों में हमने 1975 में आपातकाल के खिलाफ लड़ाई लड़ी और हम मीडिया की आजादी की रक्षा के लिए जेल गये।उन्होंने कहा, ‘‘ मीडिया की आजादी की रक्षा के लिए वह प्रतिबद्धता आज भी है और हमेशा बनी रहेगी।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र की भाजपा की अगुवाई वाली सरकार मीडिया की आजादी सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है।

उन्होंने प्रेस की आजादी की रक्षा के लिए 1975 में आपातकाल के विरुद्ध पार्टी के नेताओं के संघर्ष को याद किया। यह जिक्र करते हुए कि देश में एक लाख से अधिक प्रकाशन, 700 से अधिक टीवी चैनल, कई वेब एवं न्यूज पोर्टल हैं, मंत्री ने कहा कि अब सोशल मीडिया की मदद से कोई भी किसी को संवाद करने से रोक नहीं सकता। यह संचार की ताकत है।

जावड़ेकर ने ‘नया भारत: सरकार एवं मीडिया’ विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा, ‘‘छात्र आंदोलन के दिनों में हमने 1975 में आपातकाल के खिलाफ लड़ाई लड़ी और हम मीडिया की आजादी की रक्षा के लिए जेल गये।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मीडिया की आजादी की रक्षा के लिए वह प्रतिबद्धता आज भी है और हमेशा बनी रहेगी।’’ इस कॉनक्लेव का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया था। जावड़ेकर ने कहा कि जिम्मेदार स्वतंत्रता लोकतांत्रिक समाज का मूल तत्व है लेकिन जिम्मेदार स्वतंत्रता से उनका मतलब विनियमित आजादी नहीं है बल्कि आजादी का उपयोग करते हुए जिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार से है।

इस बात पर बल देते हुए कि सरकार मीडिया की आजादी, अभिव्यक्ति एवं प्रदर्शन की स्वतंत्रता के प्रति कटिबद्ध है, उन्होंने कहा, ‘‘ वह स्वतंत्रता लोकतंत्र का मूल तत्व है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उज्ज्वल लोकतंत्र को ये आजादी मयस्सर हो। हम वह सुनिश्चित करेंगे।’’

लेकिन केंद्रीय मंत्री ने इस बात पर भी बल दिया कि लोकतांत्रिक सभ्य समाज में आजादी जिम्मेदारीपूर्ण हो। उन्होंने कहा कि देश में भीड़ की हिंसा, सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों की वजह से हो रही है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी प्राधिकार या स्वविनियमन प्रणाली के अभाव के चलते ऐसा होता है।

जावड़ेकर ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के नये भारत की अवधारणा का मूल तत्व ‘भ्रष्टाचार मुक्त नया भारत, आतंकवाद मुक्त नया भारत, जातिवादी मुक्त नया भारत, संप्रदायवाद मुक्त नया भारत, गरीबी मुक्त नया भारत और गंदगी मुक्त नया भारत है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम सीमापार आतंवाद के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। नया भारत आतंकवाद मुक्त भारत होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि पहले लोग अपने वोट के लिए नहीं बल्कि अपनी जाति के लिए वोट डालते थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘ अब हम एक बदलाव देख रहे हैं,लोग अपनी जाति की अभिव्यक्ति से परे हटकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं और जातिवादी मुक्त नये भारत में होने वाली यह सबसे अच्छी बात है।’’

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार सभी प्रकार की आलोचनाओं का स्वागत करती है क्योंकि वे शासन के प्रति अंतर्दृष्टि प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ हम स्वतंत्र संस्था में यकीन करते हैं क्योंकि वे लोकतंत्र की ताकत हैं।’’ 

Web Title: There are more than one lakh publications, more than 700 channels, many web and news portals in the country, no one can stop anyone from communicating: Javadekar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे