तेलंगाना में बीते 15 दिन से रोजाना कोरोना वायरस संक्रमण के 200 से कम मामले सामने आ रहे हैं
By भाषा | Updated: February 7, 2021 15:46 IST2021-02-07T15:46:00+5:302021-02-07T15:46:00+5:30

तेलंगाना में बीते 15 दिन से रोजाना कोरोना वायरस संक्रमण के 200 से कम मामले सामने आ रहे हैं
हैदराबाद, सात फरवरी तेलंगाना में बीते 15 दिनों से लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के 200 से कम मामले आ रहे हैं और संक्रमितों की कुल संख्या 2.96 लाख से अधिक हो गई है। सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि दो रोगियों की मौत होने के बाद मृतकों की तादाद बढ़कर 1,610 हो गई है।
विभाग ने कहा कि राज्य में अब तक कुल 2,95,581 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 2,92,032 लोग ठीक हो चुके हैं। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,939 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।