फिर आतंकी के घर पहुंचीं महबूबा मुफ्ती, कहा-उनके परिवार के साथ हिंसा असहनीय

By भाषा | Published: January 3, 2019 08:33 PM2019-01-03T20:33:36+5:302019-01-03T20:33:36+5:30

महबूबा ने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने पुलिस तथा सुरक्षाबलों को निर्देश दिए थे कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में आतंकवादियों के परिवारों को प्रताड़ित ना किया जाए।

Then Mehbooba Mufti, who arrived at the terror house says violence with her family is unmanageable. | फिर आतंकी के घर पहुंचीं महबूबा मुफ्ती, कहा-उनके परिवार के साथ हिंसा असहनीय

फिर आतंकी के घर पहुंचीं महबूबा मुफ्ती, कहा-उनके परिवार के साथ हिंसा असहनीय

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को कहा कि राज्यपाल सत्य पाल मलिक को सुरक्षाबलों को जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में आतंकवादियों के परिवारों को प्रताड़ित ना करने के निर्देश जारी करने चाहिए।

महबूबा ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में मृतक आतंकवादी के परिवार से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘हमारी पुलिस अनुशासित बल है। राज्यपाल को स्पष्ट निर्देश जारी करने चाहिए कि आतंकवादियों के परिवारों को प्रताड़ित ना किया जाए।’’ 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में आतंकवादियों और आम जनता के परिवार शामिल नहीं होने चाहिए। आतंकवादियों के परिवारों को प्रताड़ित नहीं करना चाहिए।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि पुलिस ऐसा नहीं करना चाहती लेकिन निर्देश कहीं ओर से आ रहे हैं कि आतंकवादियों के परिवारों को प्रताड़ित किया जा रहा है। आतंकवादियों के भाइयों, बहनों या माता-पिता को प्रताड़ित नहीं करना चाहिए।’’ 

महबूबा ने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने पुलिस तथा सुरक्षाबलों को निर्देश दिए थे कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में आतंकवादियों के परिवारों को प्रताड़ित ना किया जाए।
 

Web Title: Then Mehbooba Mufti, who arrived at the terror house says violence with her family is unmanageable.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे