स्वास्थ्य केंद्र के बैंच पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मौत
By भाषा | Updated: July 25, 2021 23:25 IST2021-07-25T23:25:19+5:302021-07-25T23:25:19+5:30

स्वास्थ्य केंद्र के बैंच पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मौत
जींद, 25 जुलाई हरियाणा के जींद जिले के सफीदों के मुआना गांव के स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला ने बेंच पर ही शिशु को जन्म दिया हालांकि, कुछ ही समय में नवजात की मौत हो गयी । ग्रामीणों ने इसकी जानकारी दी ।
ग्रामीणों ने दावा किया कि प्रसव पीड़ा होने पर कृष्णा नामक महिला जब स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तो वहां सफाई कर्मचारी के अलावा कोई नहीं मिला । उन्होंने बताया कि वहां न तो डाक्टर और न ही नर्स मौजूद थीं ।
उन्होंने बताया कि सफाईकर्मियों से नंबर लेकर नर्स को फोन मिलाया तो उसने कहा कि उसके पास सोमवार दोपहर दो बजे तक कोई समय नहीं है।
ग्रामीणों का कहना था कि इसके बाद गर्भवती महिला को अस्पताल के बेंच पर लिटाया गया और वह दर्द से करीब तीन घंटे तक वहां तड़पती रही और आखिर में बेंच पर ही उसने बच्चे को जन्म दे दिया, कुछ ही देर में पैदा हुए बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनजीत सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है और वो इस मामले में जांच करवाएंगे तथा जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।