प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परंपरागत मणिपुरी मफलर ने लोंगों का खींचा ध्यान, मणिपुर के सीएम ने ट्वीट कर ये कहा

By भाषा | Updated: April 15, 2020 05:44 IST2020-04-15T05:44:31+5:302020-04-15T05:44:31+5:30

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने ट्वीट किया, 'राष्ट्र के नाम संबोधन के समय मणिपुरी मितेई लेंग्यान का इस्तेमाल करने के लिये माननीय प्रधानमंत्री जी को मेरी सच्ची सराहना एवं सलाम। लेंग्यान परंपरा एवं संस्कृति का प्रतीक है।'

The traditional Manipuri muffler of Prime Minister Narendra Modi caught the attention of the people | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परंपरागत मणिपुरी मफलर ने लोंगों का खींचा ध्यान, मणिपुर के सीएम ने ट्वीट कर ये कहा

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsविपक्षी कांग्रेस के प्रवक्ता एन बी मितेई और आम लोगों ने इस पर प्रसन्नता जाहिर की है प्रधानमंत्री ने इस मफलर को धारण किया है।राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने बताया, 'मैं इसे देख कर बहुत प्रसन्न हूं।'

इंफाल :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान उनके गले में परंपरागत मणिपुरी मफलर 'मितेई लेंग्यान' ने सबका ध्यान आकर्षित किया, विशेष रूप से पूर्वोत्तर के इस राज्य के लोगों का । कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से देश भर में जारी लॉकडाउन को तीन मई तक बढाने की घोषणा के दौरान प्रधानमंत्री मणिपुरी मफलर पहने हुए थे, इसे 'लीरूम फी' के नाम से भी जाना जाता है जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से पुरूष करते हैं।

मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल तस्वीर भी बदल दी है जिसमें वह लेंग्यान का इस्तेमाल चेहरे के मास्क के तौर पर कर रहे हैं । समारोहों में अतिथियों को प्रदान किये जाने वाला यह मफलर अलग अलग रंगों का होता है और सामान्य तौर पर इसका किनारा लाल रंग का और चौडा होता है।

मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला, मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, विपक्षी कांग्रेस के प्रवक्ता एन बी मितेई और आम लोगों ने इस पर प्रसन्नता जाहिर की है प्रधानमंत्री ने इस मफलर को धारण किया है जिसे राज्य का सांस्कृतिक प्रतीक माना जाता है । हेपतुल्ला ने बताया, 'मैं इसे देख कर बहुत प्रसन्न हूं।

इससे यह पता चलता है कि हमारे प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर का ध्यान रखते हैं ।' मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, 'राष्ट्र के नाम संबोधन के समय मणिपुरी मितेई लेंग्यान का इस्तेमाल करने के लिये माननीय प्रधानमंत्री जी को मेरी सच्ची सराहना एवं सलाम । लेंग्यान परंपरा एवं संस्कृति का प्रतीक है।'

उन्होंने कहा, 'यह दर्शाता है कि हमारे प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर का खास तौर से मणिपुर का कितना ध्यान रखते हैं और प्यार करते हैं । सिंह ने प्रधानमंत्री की वह तस्वीर भी साझा की है जिसमें लेंग्यान का इस्तेमाल वह चेहरे के मास्क के तौर पर भी कर रहे हैं । राष्ट्रव्यापी बंदी को तीन मई तक बढाने की घोषणा के लिये मोदी को धन्यवाद देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम इस घातक कोरोना वायरस के प्रकोप के खिलाफ संघर्ष में उनकी इच्छा, दृष्टि और सलाह का पालन करेंगे।'

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एन बी मितेई ने भी 'गौरवान्वित' महसूस किया क्योंकि प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन के लिये मणिपुरी मफलर को चुना । उन्होंने ट्वीट किया, 'यह देखकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि देश के नाम संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हमारे परंपरागत मितेई मफलर पहना ।' मणिपुर के कुछ अन्य लोगों ने भी इसके लिए प्रधानमंत्री की सराहना की । 

Web Title: The traditional Manipuri muffler of Prime Minister Narendra Modi caught the attention of the people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे