बच्चों की सेहत को शिक्षण, मुख्य धारा के विषयों में आगे बढ़ाने का समय आ गया है: सिसोदिया

By भाषा | Updated: March 28, 2021 21:51 IST2021-03-28T21:51:01+5:302021-03-28T21:51:01+5:30

The time has come to promote the health of children in education and mainstream subjects: Sisodia | बच्चों की सेहत को शिक्षण, मुख्य धारा के विषयों में आगे बढ़ाने का समय आ गया है: सिसोदिया

बच्चों की सेहत को शिक्षण, मुख्य धारा के विषयों में आगे बढ़ाने का समय आ गया है: सिसोदिया

नयी दिल्ली, 28 मार्च दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि यह समय बच्चों के समग्र सेहत को शिक्षण और मुख्यधारा के शैक्षिक विषयों में आगे बढ़ाने का है।

मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक-भावनात्मक शिक्षा पर ‘हार्वर्ड सोशल एंटरप्राइज कॉन्फ्रेंस’ में सिसोदिया ने कहा, ‘‘मेरा मानना ​​है कि सेहत को शिक्षा के क्षेत्र में एक मुख्यधारा के विषय के रूप शामिल करने की जरूरत है। हमने जो पहल की है, वह बच्चों को विकसित करने के लिए की गई हैं। इनमें उद्यमशील मानसिकता पाठ्यक्रम है। बच्चे चाहे जो भी आगे पढ़ें, हम चाहते हैं कि हमारे छात्र एक उद्यमी की तरह सोचें - बड़ा सपना देखें, नए और चुनौतीपूर्ण लक्ष्यों को आज़मायें, आसपास के अवसरों को पहचानने में सक्षम हों और फिर उन्हें पूरा करने के लिए योजना बनाएं और निष्पादित करें।’’

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के "खुशी पाठ्यक्रम" के माध्यम से, वे "मानसिक स्वास्थ्य के लिए दीर्घकालिक दृष्टिकोण के बारे में सोचने के लिए हमारे पारिस्थितिक तंत्र को प्रोत्साहित करने में सक्षम" हुए हैं।

हार्वर्ड सोशल एंटरप्राइज कॉन्फ्रेंस में शीर्ष नेताओं, चिकित्सकों और छात्रों शामिल हुए। इस साल के सम्मेलन का विषय ‘‘रेजिलिएंस एंड रेकनिंग" था तथा ‘‘इनोवेशन इन मेंटल हेल्थ’ पैनल परिचर्चा का एजेंडा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The time has come to promote the health of children in education and mainstream subjects: Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे