प्रेमी से शादी कराने के बहाने से महिला से ठगी करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 12, 2021 19:07 IST2021-07-12T19:07:35+5:302021-07-12T19:07:35+5:30

The tantrik who cheated the woman on the pretext of marrying her lover arrested | प्रेमी से शादी कराने के बहाने से महिला से ठगी करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार

प्रेमी से शादी कराने के बहाने से महिला से ठगी करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार

ठाणे, 12 जुलाई महाराष्ट्र के नवी मुंबई में 33 वर्षीय स्वयंभू तांत्रिक को 26 वर्षीय महिला से 4.57 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसने महिला को यह कहकर बरगलाया था कि वह काले जादू की मदद से उसकी, उसके प्रेमी से शादी करा देगा जो उसे छोड़कर चला गया था।

तांत्रिक ने ‘काला जादू’ करने के बहाने से पैसे ऐंठे थे।

अपराध शाखा के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि खारघर में रहने वाली पीड़िता ने इस साल फरवरी में उपनगरीय ट्रेनों के डिब्बों में पोस्टर देखने के बाद आरोपी बाबा करीम खान बंगाली से संपर्क किया जिसने बाद में अपना परिचय वसीम खान उर्फ बाबा कबीर खान बंगाली के तौर पर दिया।

उन्होंने बताया कि महिला के प्रेमी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था और वह उससे अलग होने के बाद से अवसाद में थी।

अधिकारी के मुताबिक, “ उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले आरोपी ने महिला से फोन पर कहा कि वह कोई काला जादू करेगा जिससे उसका प्रेमी फिर से उसके पास आ जाएगा और उससे शादी कर लेगा। उसने यह भी वादा किया कि वह व्यक्ति को आने वाले शादी के प्रस्तावों को खराब कर देगा और इसके लिए उसने मेरठ दरगाह में तांत्रिक क्रिया के लिए 4.57 लाख रुपये की मांग की।”

महिला ने दावा किया कि उसने किस्तों में तांत्रिक को मांगी गई रकम दे दी, लेकिन कोई वांछित परिणाम नहीं मिला। अधिकारी ने कहा, “जब महिला ने उससे अपने पैसे वापस मांगे और पुलिस से संपर्क करने की धमकी दी, तो आरोपी ने उसे ऐसा करने को लेकर चेताया और कहा कि वह काला जादू का इस्तेमाल करेगा जिससे सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो जाएगी।”

भारतीय दंड संहिता और महाराष्ट्र मानव बलि, अन्य अमानवीय, बुराई, अघोरी प्रथाओं, काला जादू रोकथाम और उन्मूलन अधिनियम 2013 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को रविवार को ठाणे जिले के मीरा रोड स्थित गोविंद नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The tantrik who cheated the woman on the pretext of marrying her lover arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे