टैंकर रेलिंग से टकराया, दो व्यक्तियों की मौत

By भाषा | Updated: December 27, 2021 22:36 IST2021-12-27T22:36:21+5:302021-12-27T22:36:21+5:30

The tanker collided with the railing, two people died | टैंकर रेलिंग से टकराया, दो व्यक्तियों की मौत

टैंकर रेलिंग से टकराया, दो व्यक्तियों की मौत

गोरखपुर, 27 दिसंबर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सोमवार को एक बेकाबू टैंकर के एक रेलवे ओवरब्रिज की रेलिंग से टकरा जाने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोरखपुर के कौड़ीराम स्थित बैतालपुर डिपो में तेल की आपूर्ति करने के बाद लौट रहा एक टैंकर देवरिया के गौरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित डूंगरी गांव के नजदीक एक रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंचा। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान उसके चालक को कथित रूप से झपकी आ गई और टैंकर बेकाबू होकर पुल की रेलिंग से टकरा गया।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में टैंकर के क्लीनर रंजीत (18) और उस पर सवार पथरहट गांव निवासी हरिशंकर सिंह (55) की मृत्यु हो गई जबकि टैंकर चालक अनिल प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि गनीमत रही कि टैंकर पुल से नीचे नहीं गिरा वरना और भी लोग हताहत हो सकते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The tanker collided with the railing, two people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे