छात्रा ने दिया बयान : कहा- सामूहिक बलात्कार में विफल रहने पर आरोपियों ने किया आग के हवाले

By भाषा | Published: February 24, 2021 07:42 PM2021-02-24T19:42:22+5:302021-02-24T19:42:22+5:30

The student gave a statement: Said- accused failed in gang rape | छात्रा ने दिया बयान : कहा- सामूहिक बलात्कार में विफल रहने पर आरोपियों ने किया आग के हवाले

छात्रा ने दिया बयान : कहा- सामूहिक बलात्कार में विफल रहने पर आरोपियों ने किया आग के हवाले

शाहजहांपुर/लखनऊ, 24 फरवरी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मंगलवार को झुलसी हालत में निर्वस्त्र पाई गई एक छात्रा ने दावा किया है कि आरोपियों ने सामूहिक बलात्कार में विफल रहने पर उसे आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बुधवार को बताया कि छात्रा ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा है कि गत सोमवार को रायखेड़ा गांव के पास एक खेत में तीन लोगों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार की कोशिश की थी, लेकिन जब वे इसमें कामयाब नहीं हो पाए तो उन्होंने उस पर मिट्टी का तेल उड़ेल कर आग लगा दी।

स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा को पहले शाहजहांपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उसे लखनऊ स्थित सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

इस बीच, सदर अस्पताल के निदेशक डॉक्टर एस सी सुंदरयाल ने बताया कि 70% से अधिक जल चुकी छात्रा की हालत स्थिर बनी हुई है।

हालांकि पुलिस अधीक्षक का कहना है कि छात्रा बार-बार अपने बयान बदल रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस मंगलवार को छात्रा के कॉलेज स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय पहुंची और सीसीटीवी फुटेज देखे। उन्होंने बताया कि फुटेज के मुताबिक छात्रा 11 बजकर 36 मिनट पर कॉलेज में दाखिल हुयी और 11 बचकर 58 मिनट पर मुमुक्षु आश्रम कैंपस की टूटी दीवार के सहारे बाहर निकल गई।

आनंद ने कहा कि लड़की को यह याद नहीं है कि वह कॉलेज परिसर में तीसरी मंजिल के बाद अस्पताल कैसे पहुंची।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच में पुलिस तथा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की कुल चार टीमें लगाई गई हैं और पुलिस उपाधीक्षक के साथ पांच पुलिसकर्मियों का एक दल लखनऊ के सिविल अस्पताल में तैनात है जहां पीड़िता इस वक्त भर्ती है।

उन्होंने बताया कि पीड़िता ने घटना वाले दिन गांव के ही एक व्यक्ति को फोन किया था । पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। अभी तक पुलिस ने छात्रा के कॉलेज में पढ़ने वाले 12 से ज्यादा छात्र-छात्राओं और उसके दोस्तों को पूछताछ के लिए बुलाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The student gave a statement: Said- accused failed in gang rape

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे