खट्टर सरकार से समर्थन वापसी पर विचार करने की स्थिति अभी नहीं आयी है : जेजेपी

By भाषा | Updated: December 7, 2020 23:35 IST2020-12-07T23:35:37+5:302020-12-07T23:35:37+5:30

The situation of considering withdrawal of support from the Khattar government has not come yet: JJP | खट्टर सरकार से समर्थन वापसी पर विचार करने की स्थिति अभी नहीं आयी है : जेजेपी

खट्टर सरकार से समर्थन वापसी पर विचार करने की स्थिति अभी नहीं आयी है : जेजेपी

चंडीगढ़, सात दिसंबर हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई वाली सरकार से समर्थन वापसी के लिए जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) पर दबाव पड़ने की खबरों का खंडन करते हुए पार्टी के एक नेता ने सोमवार को कहा कि उसकी स्थिति अभी नहीं आयी है।

जेजेपी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं नहीं समझता कि अभी वह स्थिति आयी है कि हमें उसके बारे में सोचने की भी जरूरत पड़े। केंद्र किसानों की चिंताएं सुन रहा है, इसलिए वह स्थिति अभी नहीं आयी है।

चौटाला ने संवाददाता सम्मेलन के बाद पीटीआई-भाषा के सवाल के जवाब में यह बात कही। उनसे पूछा गया था कि क्या जेजेपी किसानों के आंदोलन को लेकर खट्टर सरकार से अपना समर्थन वापस लेने के लिये दबाव का सामना तो नहीं कर रही है ।

उन्होंने कहा कि उनके बड़े भाई दुष्यंत चौटाला केंद्रीय मंत्रियों से लगातार बात कर रहे हैं और पार्टी ने केंद्र से किसानों का मुद्दा यथाशीघ्र हल करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि पार्टी आशान्वित है कि नौ दिसंबर को केंद्र और किसानों के बीच अगले दौर की वार्ता में इस मुद्दे का समाधान सामने आएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The situation of considering withdrawal of support from the Khattar government has not come yet: JJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे