केरल में गुजर चुका है कोविड-19 की दूसरी लहर का चरम : विजयन

By भाषा | Updated: May 17, 2021 21:37 IST2021-05-17T21:37:11+5:302021-05-17T21:37:11+5:30

The second wave of Kovid-19 has passed in Kerala: Vijayan | केरल में गुजर चुका है कोविड-19 की दूसरी लहर का चरम : विजयन

केरल में गुजर चुका है कोविड-19 की दूसरी लहर का चरम : विजयन

तिरुवनंतपुरम, 17 मई केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर का चरम दौर गुजर चुका है। उन्होंने लोगों से किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने की अपील भी की।

विजयन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ विशेषज्ञों का मानना है कि राज्य में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर का चरम दौर गुजर चुका है, लेकिन इसके बावजूद हमें किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। सप्ताहांत कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन से पहले लगाए गए प्रतिबंधों के परिणामस्वरूप कोरोना संक्रमण के दैनिक नए मामलों में कमी आ रही है।’’

मुख्यमंत्री ने आज कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को लेकर एक बैठक करने के बाद कहा कि कोरोना संक्रमण की दर में भी गिरावट देखी जा रही है जो कि एक अच्छा संकेत है।

इस बीच, केरल में सोमवार को कोविड-19 के 21,402 नए मामले सामने आए जबकि रिकार्ड 99,651 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 87 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6515 हो गयी।

राज्य में कोरोना संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,62,315 हो गयी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन संबंधी कड‍़े प्रतिबंध जारी रहेंगे। तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम, त्रिशूर और मलाप्पुरम जिले में ट्रिपल लॉकडाउन का कड़ाई से पालन हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The second wave of Kovid-19 has passed in Kerala: Vijayan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे