'सनातन हिंदू धर्म की मान्यताओं को नजरअंदाज करने का नतीजा है कि गृह मंत्री से पुजारी तक कोरोना संक्रमित', दिग्विजय सिंह का राम मंदिर भूमि पूजन पर सवाल

By स्वाति सिंह | Published: August 3, 2020 09:44 AM2020-08-03T09:44:49+5:302020-08-03T09:48:45+5:30

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का राम मंदिर भूमि पूजन के मुहूर्त पर सवाल खड़े किए हैं, उन्होंने कहा है कि मंदिर पूजन के लिए हिंदू धर्म की मान्यताओं को नजरअंदाज किया गया है। इसी के कारण देश गृह मंत्री अमित शाह से लेकर राम मंदिर के पुजारी तक कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

The result of ignoring the beliefs of Sanatan Hinduism is that corona infected from home minister to priest', Digvijay Singh's question on Ram temple Bhumi Pujan Muhurta | 'सनातन हिंदू धर्म की मान्यताओं को नजरअंदाज करने का नतीजा है कि गृह मंत्री से पुजारी तक कोरोना संक्रमित', दिग्विजय सिंह का राम मंदिर भूमि पूजन पर सवाल

दिग्विजय ने एक के बाद एक सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा कि मंदिर पूजन के लिए हिंदू धर्म की मान्यताओं को नजरअंदाज किया गया है।

Highlightsराम की नगरी राम मंदिर का भूमि पूजन आज से अयोध्या में शुरू हो रहा है।दिग्विजय सिंह ने मंदिर पूजन के मुहूर्त और गृह मंत्री अमित शाह से लेकर मंदिर के पुजारी के कोरोना संक्रमण को इससे जोड़ दिया है।

अयोध्या: राम की नगरी राम मंदिर का भूमि पूजन आज से अयोध्या में शुरू हो रहा है। इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने मंदिर पूजन के मुहूर्त और गृह मंत्री अमित शाह से लेकर मंदिर के पुजारी के कोरोना संक्रमण को इससे जोड़ दिया है।

दिग्विजय ने एक के बाद एक सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा कि मंदिर पूजन के लिए हिंदू धर्म की मान्यताओं को नजरअंदाज किया गया है। इसी के कारण देश गृह मंत्री अमित शाह से लेकर राम मंदिर के पुजारी तक कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने लिखा, ' सनातन हिंदू धर्म की मान्यताओं को नज़र अंदाज करने का नतीजा।  १- राम मंदिर के समस्त पुजारी कोरोना पोजिटिव  २- उत्तर प्रदेश की मंत्री कमला रानी वरुण का कोरोना से स्वर्गवास ३- उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष कोरोना पोजिटिव अस्पताल में। 

साथ ही उन्होंने लिखा, 'मैं मोदी जी से फिर अनुरोध करता हूँ ५ अगस्त के अशुभ मुहुर्त को टाल दीजिए। सैंकड़ों वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान राम मंदिर निर्माण का योग आया है अपनी हठधर्मीता से इसमें विघ्न पड़ने से रोकिए।'

अमित शाह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा कोरोना वायरस से संक्रमित

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये, वहीं उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमल रानी का संक्रमण से निधन हो गया। भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश सरकार के मंत्री महेंद्र सिंह भी कोविड-19 से ग्रसित हैं।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। 5 अगस्त को धूमधाम से अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन होना है जिसमें न्यास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया है। इस कार्यक्रम के लिए सभी तरह की तैयारियां की जा रही है। 

कैसा होगा राम मंदिर

ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने बताया, राम मंदिर 161 फीट ऊंचा होगा और इसमें 3 की जगह अब 5 गुंबद बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मॉडल विश्व हिंदू परिषद का ही रहेगा, लेकिन उसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि इसको बनने में तीन से साढ़े तीन साल का वक्त लगेगा। 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

वहीं, मंदिर के स्वरूप के संबंध में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के कार्यकारी अध्यक्ष कुमार ने बताया, ''मंदिर के मूल स्वरूप में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि इसमें थोड़ा विस्तार किया गया है। पहले मंदिर के स्वरूप में भूतल और दो मंजिलों का प्रस्ताव था, लेकिन अब इसे तीन मंजिला करने की योजना है। इसके अलावा मंडपों की संख्या भी तीन से बढ़ाकर पांच की जाएगी। सब कुछ ठीक-ठाक रहा ,तो अगले 3 वर्ष में मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा।''

Web Title: The result of ignoring the beliefs of Sanatan Hinduism is that corona infected from home minister to priest', Digvijay Singh's question on Ram temple Bhumi Pujan Muhurta

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे