महाराष्ट्र के कोल्हापुर में संक्रमण की दर और इस्तेमाल हो रहे ऑक्सीजन बेड का प्रतिशत सर्वाधिक

By भाषा | Published: June 11, 2021 05:44 PM2021-06-11T17:44:59+5:302021-06-11T17:44:59+5:30

The rate of infection and the percentage of oxygen beds being used is highest in Kolhapur, Maharashtra | महाराष्ट्र के कोल्हापुर में संक्रमण की दर और इस्तेमाल हो रहे ऑक्सीजन बेड का प्रतिशत सर्वाधिक

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में संक्रमण की दर और इस्तेमाल हो रहे ऑक्सीजन बेड का प्रतिशत सर्वाधिक

मुंबई,11 जून महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य की साप्ताहिक संक्रमण दर और प्रशासनिक इकाइयों में इस्तेमाल हो रहे ऑक्सीजन बेड के बारे में शुक्रवार को आंकड़े जारी किए और स्थानीय प्रशासन को उन इलाकों में पाबंदियों के स्तर के बारे में निर्णय लेने को कहा।

आंकड़ो के अनुसार राज्य के कोल्हापुर में संक्रमण की दर 15.85 प्रतिशत है और यहां ऑक्सीजन बेड के भरे होने का प्रतिशत 67.41 है। राज्य में दोनों ही मामलों में यह प्रतिशत सर्वाधिक है।

गोंदिया में संक्रमण दर सबसे कम 0.83 प्रतिशत ,वहीं वर्धा में उपयोग में लाए जा रहे ऑक्सीजन बेड का प्रतिशत सबसे कम 1.57 है।

गौरतलब है कि चार जून को राज्य सरकार ने संक्रमण दर और उपयोग में लाए जा रहे ऑक्सीजन बेड के आधार पर विभिन्न प्रशासनिक इकाइयों में पांच चरण की पाबंदियां अधिसूचित की थी। नए नियमों के तहत स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक बृहस्पतिवार को संक्रमण दर और प्रत्येक जिले के लिए रखे गए ऑक्सीजन बेड के प्रतिशत के बारे में जानकारी देगा।

आंकड़ो के अनुसार दस जून तक राज्य भर में 20,697 ऑक्सीजन बेड इस्तेमाल हो रहे थे। राज्य का साप्ताहिक संक्रमण दर 5.81 प्रतिशत है, वहीं राज्य में इस्तेमाल हो रहे ऑक्सीतन बेड का प्रतिशत 16.94 है। इस संख्या के आधार पर जिला प्रशासन 14 जून से कई चरण की पाबंदियां लगाएगा। मुंबई में संक्रमण दर 4.40 और 27.12 प्रतिशत ऑक्सीजन बेड का इस्तेमाल हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The rate of infection and the percentage of oxygen beds being used is highest in Kolhapur, Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे