केदारनाथ के लिए हेली सेवा की बुकिंग करा चुके श्रद्धालुओं को धन वापसी की प्रक्रिया शुरू

By भाषा | Published: May 11, 2021 04:13 PM2021-05-11T16:13:37+5:302021-05-11T16:13:37+5:30

The process of refund to the pilgrims who have booked the heli service for Kedarnath starts | केदारनाथ के लिए हेली सेवा की बुकिंग करा चुके श्रद्धालुओं को धन वापसी की प्रक्रिया शुरू

केदारनाथ के लिए हेली सेवा की बुकिंग करा चुके श्रद्धालुओं को धन वापसी की प्रक्रिया शुरू

देहरादून, 11 मई कोविड-19 की बिगड़ती स्थिति के कारण इस वर्ष स्थगित कर दी गई चारधाम यात्रा के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ मंदिर आने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की अग्रिम बुकिंग करा चुके श्रद्धालुओं को धन लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ।

राज्य सरकार के उपक्रम गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के प्रबंध निदेशक डॉ आशीष चौहान ने इस संबंध में संबंधित बैंक को पत्र लिखकर केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा का अग्रिम भुगतान कर चुके श्रद्धालुओं को धन लौटाने को कहा है।

रूद्रप्रयाग जिले में उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित भगवान शिव के धाम केदारनाथ के कपाट 17 मई को खुल रहे हैं जिसके लिए निगम की वेबसाइट के माध्यम से दो अप्रैल से हेलीकॉप्टर सेवा के टिकटों की अग्रिम बुकिंग शुरू कर दी गई थी ।

पत्र में बैंक से कहा गया है कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री (तीरथ सिंह रावत) ने इस वर्ष चारधाम यात्रा को स्थगित कर दिया है और इस कारण केदारनाथ के दर्शनार्थ यात्रियों द्वारा हेली सेवा की अग्रिम बुकिंग को निरस्त कर 200 रुपये प्रति यात्री की ‘प्रोसेसिंग फीस’ को छोड़कर संपूर्ण राशि यात्रियों को लौटा दी जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The process of refund to the pilgrims who have booked the heli service for Kedarnath starts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे