मध्य प्रदेश में कुलपति का पदनाम बदलकर ‘‘कुलगुरु’’ किए जाने की प्रक्रिया काफी हद तक पूरी : उच्च शिक्षा मंत्री

By भाषा | Updated: October 5, 2021 21:46 IST2021-10-05T21:46:11+5:302021-10-05T21:46:11+5:30

The process of changing the designation of the Vice Chancellor to "Vice-Chancellor" in Madhya Pradesh has been completed to a large extent: Higher Education Minister | मध्य प्रदेश में कुलपति का पदनाम बदलकर ‘‘कुलगुरु’’ किए जाने की प्रक्रिया काफी हद तक पूरी : उच्च शिक्षा मंत्री

मध्य प्रदेश में कुलपति का पदनाम बदलकर ‘‘कुलगुरु’’ किए जाने की प्रक्रिया काफी हद तक पूरी : उच्च शिक्षा मंत्री

इंदौर, पांच अक्टूबर मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों में कुलपति पद का हिन्दी नाम बदलकर कुलगुरु किए जाने की सरकारी प्रक्रिया काफी हद तक पूरी हो चुकी है।

उन्होंने कुलपति के पदनाम में इस प्रस्तावित परिवर्तन की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि ‘‘कुलगुरु’’ शब्द में देश की हजारों साल पुरानी गुरु-शिष्य परंपरा की सांस्कृतिक झलक दिखाई देती है।

यादव ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, "राज्य के प्राध्यापकों और कुलपतियों के सुझाव पर ही हम कुलपति पद का नाम बदलकर कुलगुरु करने जा रहे हैं। हमने इस विषय में काफी हद तक सरकारी प्रक्रिया पूरी कर ली है और अब यह विषय हमारी समन्वय समिति में जाने वाला है।"

उच्च शिक्षा मंत्री के मुताबिक कुलपति पद का नाम बदलकर कुलगुरु किए जाने का विचार राज्यपाल मंगुभाई पटेल को भी पसंद आया है।

राज्य के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस का आरोप है कि कुलपति के पदनाम परिवर्तन के बहाने सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा उच्च शिक्षा का भगवाकरण किया जा रहा है। इस आरोप पर यादव ने दावा किया कि कांग्रेस की भागीदारी वाली महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार भी कुलपति के लिए ‘‘कुलगुरु’’ शब्द का इस्तेमाल कर रही है।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के पड़ोसी महाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है।

यादव ने केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली पिछली सरकारों में "मानव संसाधन विकास मंत्रालय" नाम के प्रयोग पर आपत्ति भी जताई और कहा कि "संसाधन" शब्द से किसी निर्जीव वस्तु का बोध होता है। उन्होंने कहा, "मुझे बताते हुए गर्व है कि मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The process of changing the designation of the Vice Chancellor to "Vice-Chancellor" in Madhya Pradesh has been completed to a large extent: Higher Education Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे