लाइव न्यूज़ :

झारखंड: चौथे दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ी विधानसभा की कार्यवाही, भाजपा विधायकों ने किया धरना-प्रदर्शन

By एस पी सिन्हा | Updated: August 3, 2022 17:03 IST

झारखंड के स्कूलों के नाम में उर्दू शब्द जोड़ने और रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी दिये जाने के मामले पर भाजपा नेता ने हेमंत सोरेन सरकार को घेरा। विपक्षी दल के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन सरकार झारखंड का इस्लामीकरण करने में लगी हुई है लेकिन भाजपा ऐसा होने नहीं देगी।

Open in App
ठळक मुद्देआजसू विधायक डॉ लंबोदर महतो 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर बैठ गये।भाजपा विधायकों ने सदन से वॉक आउट किया। सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई केसरिया पारंपरिक पोशाक पहने विधायक विधायक सीढ़ियों पर बैठकर जमकर हंगामा किया।

रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन भी सदन की कार्यवाही की शुरुआत की हंगामेदार हुई। सदन से विधायकों के निलंबन को लेकर पहले भाजपा के विधायकों ने प्रदर्शन किया। निलंबित विधायकों ने परिसर के पोर्टिको को ही 'सदन' बना लिया। सदन की कार्यवाही के लिए निलंबित विधायक भानु प्रताप शाही को अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान प्रश्न भी पूछा गया। हाथ में तख्तियां लिए भाजपा के विधायक निलंबित विधायकों के निलंबन वापसी की मांग कर रहे थे। इसके अतिरिक्त वे राज्य में शिक्षा के ऊर्दूकरण बंद करने की मांग कर रहे हैं। 

वहीं आजसू विधायक डॉ लंबोदर महतो 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर बैठ गये। भाजपा विधायकों ने सदन से वॉक आउट किया। सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई केसरिया पारंपरिक पोशाक पहने विधायक विधायक सीढ़ियों पर बैठकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान सभी विधायक हाथों में कटआउट्स थामे सरकार विरोधी नारे लगाए। विधायकों ने विधायकों को निलंबन मुक्त करने, झारखंड राज्य को सूखाग्रस्त का दर्जा दिए जाने की मांग के साथ ही मौजूदा सरकार पर राज्य का इस्लामीकरण करने का आरोप लगाया। 

झारखंड के स्कूलों के नाम में उर्दू शब्द जोड़ने और रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी दिये जाने के मामले पर भाजपा नेता ने हेमंत सोरेन सरकार को घेरा। विपक्षी दल के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन सरकार झारखंड का इस्लामीकरण करने में लगी हुई है लेकिन भाजपा ऐसा होने नहीं देगी। अगर वह शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टी देगी तो हम मंगलवार को अवकाश घोषित करने की मांग करेंगे।

उल्लेखनीय है कि सदन की कार्यवाही को प्रभावित करने के आरोप में चार भाजपा विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, रंधीर सिंह, भानु प्रताप शाही और ढूल्लु महतो को 4 अगस्त तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। निलंबित विधायकों ने विधानसभा में अटल प्रतिमा के आगे धरना दिया। जयप्रकाश भाई पटेल की तबियत खराब होने की वजह से वे इसमें शामिल नहीं रहे। झारखंड विधानसभा में भाजपा के कुल 26 विधायक हैं, उनमें से 16 विधायक इस ‘सदन’ की कार्यवाही में हिस्सा लेते नजर आए। विधानसभा का मानसून सेशन 5 अगस्त तक चलेगा।

टॅग्स :Jharkhand Assemblyहेमंत सोरेनHemant Soren
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें