देवस्थानम का विरोध कर रहे पुजारियों ने कहा : कभी नहीं था सोचा था कि पूजा छोड़ धरने को मजबूर होंगे

By भाषा | Published: June 23, 2021 09:08 PM2021-06-23T21:08:43+5:302021-06-23T21:08:43+5:30

The priests opposing the Devasthanam said: Never thought that they would be forced to stop worshiping | देवस्थानम का विरोध कर रहे पुजारियों ने कहा : कभी नहीं था सोचा था कि पूजा छोड़ धरने को मजबूर होंगे

देवस्थानम का विरोध कर रहे पुजारियों ने कहा : कभी नहीं था सोचा था कि पूजा छोड़ धरने को मजबूर होंगे

उत्तरकाशी (उत्तराखंड), 23 जून देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के पुजारियों ने बुधवार को कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे पूजा छोड़ धरने पर बैठने को मजबूर होंगे।

दोनों मंदिरों के पुजारी सोमवार से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं और बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बोर्ड को जल्द भंग नहीं किए जाने पर आक्रामक आंदोलन शुरू करने की धमकी दी है।

पुजारी सोमवार से पहले, बोर्ड के विरोध में हाथों पर काली पट्टी बांधकर पूजा कर रहे थे। वे हमेशा देवस्थानम बोर्ड के गठन का विरोध करते रहे हैं और उन्हें लगता है कि यह उनके अधिकारों का उल्लंघन है।

उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड का गठन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल के दौरान बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री सहित 51 मंदिरों के प्रबंधन के लिए राज्य विधानसभा में पारित एक कानून के माध्यम से किया गया था।

हालांकि उनके उत्तराधिकारी तीरथ सिंह रावत ने कार्यभार संभालने के तुरंत बाद फैसले पर पुनर्विचार करने और सभी हितधारकों को विश्वास में लेकर सभी 51 मंदिरों को इसके दायरे से हटाने का संकेत दिया था।

गंगोत्री में धरने पर बैठने वालों में अरुण सेमवाल, सुभाष सेमवाल, दीपक सेमवाल और हरीश सेमवाल शामिल थे, वहीं यमुनोत्री में धरना देने वालों में लखन उनियाल, अनिरुद्ध उनियाल, विजय उनियाल, कपिल उनियाल और विशालमणि उनियाल शामिल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The priests opposing the Devasthanam said: Never thought that they would be forced to stop worshiping

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे