"स्पीकर का पद राजनीति से परे, संवैधानिक होता है", कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर यूटी खादर ने कहा
By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 20, 2023 08:44 AM2023-11-20T08:44:28+5:302023-11-20T08:50:25+5:30
कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर यूटी खादर ने कहा कि स्पीकर की भूमिका पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह एक संवैधानिक पद है और इसे धार्मिक या राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए।
बेंगलुरु:कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर यूटी खादर ने स्पीकर की भूमिका पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह एक संवैधानिक पद है और इसे धार्मिक या राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए।
स्पीकर खादर का यह बयान सिद्धारमैया सरकार के मंत्री ज़मीर अहमद खान के उस विवादास्पद बयान के बाद आया है, जिन्होंने मंत्री खान ने दावा किया था कि कांग्रेस ने एक मुस्लिम व्यक्ति को स्पीकर के रूप में नियुक्त किया है, जिनके सामने भाजपा के वरिष्ठ नेता भी सलाम करते हैं और 'साहब नमस्कार' कहते हैं।
समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए मंत्री ज़मीर अहमद खान ने कहा था कि कर्नाटक में अब भाजपा विधायक विधानसभा में मुस्लिम स्पीकर के प्रति सम्मान दिखाते हैं क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव में 17 मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
मंत्री खान ने अपने इस बयान में विशेष रूप से कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर यूटी खादर का जिक्र करते हुए कहा, “कर्नाटक के इतिहास में कोई भी मुस्लिम समुदाय से विधानसभा का अध्यक्ष नहीं बना था। कांग्रेस पार्टी ने यूटी खादर को विधानसभा स्पीकर बनाया है और आज की तारीख में भाजपा के अच्छे-अच्छे नेता यूटी खादर के सामने खड़े होकर 'साहब नमस्कार' कहते हैं। उन्हें किसने बनाया? इसी कांग्रेस ने बनाया।''
मंत्रा ज़मीर अहमद खान के टिप्पणियों के जवाब में स्पीकर खादर ने कहा कि स्पीकर का पद राजनीति और धर्म से परे है। उन्होंने जोर देकर कहा, ''मुझे जो सम्मान दिखाया गया वह स्पीकर पद के प्रति सम्मान है। हमें पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए।''
स्पीकर ने कहा कि वह दूसरों की टिप्पणियों पर टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, “मुझे जाति या धर्म के आधार पर इस पद के लिए नहीं चुना गया है। मेरी नियुक्ति पात्रता और इस विश्वास पर की गई है कि मैं संविधान के अनुसार काम करता हूं। मैं सम्मान देता हूं और बदले में सम्मान पाता हूं. मैं सभी सदस्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले वक्ता के रूप में काम कर रहा हूं।"