पुलवामा हमला: कश्मीरियों के लिए सिखों के परोपकारी कार्यों की सराहना की गई

By भाषा | Published: February 22, 2019 05:38 AM2019-02-22T05:38:34+5:302019-02-22T05:38:34+5:30

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू और पंजाब में कश्मीरियों के लिए सिखों के परोपकारी कार्यों की व्यापक सराहना की जा रही है।

the philanthropic works of the sikhs were appreciated for the kashmiris | पुलवामा हमला: कश्मीरियों के लिए सिखों के परोपकारी कार्यों की सराहना की गई

पुलवामा हमला: कश्मीरियों के लिए सिखों के परोपकारी कार्यों की सराहना की गई

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू और पंजाब में कश्मीरियों के लिए सिखों के परोपकारी कार्यों की व्यापक सराहना की जा रही है। साथ ही, यहां सिख समुदाय के प्रति आभार जताने के लिए कई व्यापारिक प्रतिष्ठान समुदाय के लोगों को मुफ्त सेवाएं या भारी छूट की पेशकश कर रहे हैं।

पुलवामा में 14 फरवरी को हुए एक हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में कथित तौर पर प्रताड़ना का सामना कर रहे कश्मीरी छात्रों और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए ज्यादातर कश्मीरियों ने सोशल मीडिया पर सिखों की सराहना की है। वे सिखों को सेवाओं तथा उत्पादों पर छूट की भी पेशकश कर रहे हैं।

कुछ कोचिंग सेंटर के साथ - साथ चिकित्सा क्लीनिकों ने सिख समुदाय के लोगों के लिए क्रमश: मुफ्त ट्यूशन और परामर्श की पेशकश की है।कई सेवा केन्द्रों ने भी सिखों को निशुल्क सेवाएं देने या भारी छूट देने की पेशकश की है।

रेडीमेड कपड़ों की दुकानों, फोटो स्टूडियो, होटलों, मोबाइल फोन की दुकानों और अन्य स्टोर तथा निदान केंद्रों में सिख समुदाय के सदस्यों के लिए विशेष ऑफर दिये जा रहे है।

पूर्व मुख्यमंत्रियों, महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने सेवा करने की ‘‘अनुकरणीय भावना’’ के लिए सिखों की तारीफ की है।महबूबा ने ट्वीटर पर लिखा, ‘‘मैं हमारे सिख भाइयों को सलाम करती हूं जो पूरे देश में युवा कश्मीरियों की मदद के लिए आए हैं।’’ 

उमर ने कश्मीरी लोगों की मदद के लिए सिखों के बारे में एक समाचार पत्र में छपे कार्टून का जिक्र करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि यह कार्टून बहुत प्रासंगिक है। जम्मू या राज्य से बाहर मुश्किल में पड़े कश्मीरियों की मदद के लिए सिख संगत ने अपनी क्षमता से ज्यादा प्रयास किये हैं। कश्मीरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में (पंजाब के मुख्यमंत्री) कैप्टन अमरिंदर सिंह के योगदान को लेकर उनका विशेष धन्यवाद।

Web Title: the philanthropic works of the sikhs were appreciated for the kashmiris

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे