भुवनेश्वर में ब्रिेटेन से लौटे व्यक्ति की पहचान हुई

By भाषा | Updated: December 23, 2020 23:17 IST2020-12-23T23:17:05+5:302020-12-23T23:17:05+5:30

The person who returned from Britain was identified in Bhubaneswar | भुवनेश्वर में ब्रिेटेन से लौटे व्यक्ति की पहचान हुई

भुवनेश्वर में ब्रिेटेन से लौटे व्यक्ति की पहचान हुई

भुवनेश्वर, 23 दिसंबर ब्रिटेन में कोविड-19 के नए स्ट्रेन (रूप) को लेकर पैदा हुई चिंताओं के बीच भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने ब्रिटेन से हाल में भुवनेश्वर लौटे एक व्यक्ति की पहचान की है।

बीएमसी आयुक्त पी सी चौधरी ने कहा कि व्यक्ति 17 दिसंबर को ब्रिटेन से तटीय राज्य लौटा था।

चौधरी ने कहा, ‘‘ हालांकि व्यक्ति की अभी कोविड-19 जांच नहीं हुई है। उसे एक अस्पताल में भर्ती किया गया है और उसके परिवार को कोविड-19 जांच से गुजरना होगा।’’

अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के महापात्र ने संबंधित अधिकारियों को एक पत्र लिख कर निर्देश दिया कि ब्रिटेन की यात्रा से लौटे यात्रियों को घर में 14 दिन की पृथकवास अवधि में रहने की सलाह दें और उन पर निगरानी रखें तथा त्वरित प्रतिक्रिया दल भी उन पर निगरानी करे।

चौधरी ने कहा, ‘‘ घबराने की कोई जरूरत नहीं है। ब्रिटेन में मिले वायरस के नए रूप की वजह से यह एहतियाती कदम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The person who returned from Britain was identified in Bhubaneswar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे