मरीज को नहीं मिला बेड, उसकी मौत, परिजन ने अस्पताल कर्मियों पर हमला किया

By भाषा | Updated: April 27, 2021 19:57 IST2021-04-27T19:57:45+5:302021-04-27T19:57:45+5:30

The patient did not get the bed, his death, the family attacked the hospital personnel | मरीज को नहीं मिला बेड, उसकी मौत, परिजन ने अस्पताल कर्मियों पर हमला किया

मरीज को नहीं मिला बेड, उसकी मौत, परिजन ने अस्पताल कर्मियों पर हमला किया

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल दक्षिण दिल्ली के अपोलो अस्पताल में बिस्तर नहीं मिलने के बाद कथित रूप से कोविड-19 संक्रमण के चलते एक महिला की मौत हो जाने पर मंगलवार को उसके परिवार के सदस्यों ने अस्पताल कर्मियों पर हमला किया।

हालांकि अस्पताल ने इस घटना के सिलसिले में कोई शिकायत नहीं दर्ज करायी है।

अस्पताल के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘अस्पताल में मंगलवार तड़के एक महिला आपातकालीन विभाग में लायी गयी। उसकी स्थिति पर एक टीम ने तत्काल उपयुक्त ध्यान दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ बिस्तरों की कमी के चलते परिवार को मरीज को किसी ऐसे अस्पताल में ले जाने की सलाह दी गयी जहां बिस्तर उपलब्ध हो। दुर्भाग्य से सुबह आठ बजे मरीज की मृत्यु हो गयी जिसके बाद उसके परिवार के सदस्य तोड़फोड़ करने लगे और उन्होंने हमारे डॉक्टरों एवं अन्य कर्मियों पर हमला किया।’’

प्रवक्ता ने कहा कि अस्पताल मरीज की मौत पर शोक प्रकट करता है लेकिन वह इस महामारी के दौर में अनथक सेवाएं दे रहे डॉक्टरों एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के विरूद्ध उसके परिवार के आचरण से स्तब्ध है।

सोशल मीडिया पर तस्वीरें आयी हैं जिनमें फर्श पर खून तथा टूटे दरवाजे एवं फर्नीचर नजर आ रहे हैं । चीजें इधर -उधर बिखरी नजर आ रही हैं।

कथित तौर पर इस घटना के एक वीडियो में अस्पतालकर्मियों एवं कुछ लोगों के बीच भिड़ंत नजर आ रही है । उसमें अस्पताल के प्रवेश द्वार पर वे एक दूसरे पर ठंडे से वार करते दिख रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The patient did not get the bed, his death, the family attacked the hospital personnel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे