150 लोगों से 25 लाख रुपए से अधिक की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी का संचालक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 16, 2021 17:44 IST2021-12-16T17:44:48+5:302021-12-16T17:44:48+5:30

The operator of the chit fund company, who cheated 150 people of more than 25 lakh rupees, arrested | 150 लोगों से 25 लाख रुपए से अधिक की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी का संचालक गिरफ्तार

150 लोगों से 25 लाख रुपए से अधिक की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी का संचालक गिरफ्तार

रायपुर, 16 दिसंबर छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पुलिस ने चिटफंड कंपनी के संचालक को पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। कंपनी पर लगभग 150 निवेशकों से 25 लाख रुपए से अधिक की ठगी करने का आरोप है।

पुलिस ने कंपनी ने चार अन्य संचालकों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।

बालोद जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस ने एम वे कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड चिटफंड कंपनी के संचालक संतोष लाहोटी (59) को महाराष्ट्र के औरंगाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बालोद जिले के दल्लीराजहरा निवासी राजकुमारी ने वर्ष 2013 और वर्ष 2014 में एजेंट के माध्यम से बालोद स्थित एम-वे कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड में बीमा के लिए कुल पांच लाख रुपए जमा किया था।

उन्होंने बताया कि राजकुमारी के पति किशनलाल की मार्च, 2017 में मृत्यु हुई तब राजकुमारी कंपनी के पास पैसा लेने पहुंची। लेकिन कंपनी ने पैसा वापस नहीं किया और दफ्तर बंद कर फरार हो गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजकुमारी जब कंपनी के मुख्य कार्यालय नागपुर पहुंची तब जानकारी मिली कि कंपनी का दफ्तर बंद हो चुका है और संचालक फरार हो गए हैं।

उन्होंने बताया​ कि इसके बाद राजकुमारी ने कंपनी के संचालकों के खिलाफ बालोद में अपराध दर्ज कराया। राजकुमारी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान जानकारी मिली कि कंपनी की स्थापना निर्माण कार्य, इमारत बनाने आदि के लिए की गई थी। लेकिन संचालकों ने बीमा प्लान बनाकर लोगों से ठगी शुरू कर दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस चिटफण्ड कंपनी द्वारा बालोद जिले के लगभग 150 निवेशकों से 25 लाख रुपए से अधिक की ठगी की गई है। इस कंपनी में पांच मुख्य संचालक हैं। पूर्व में संचालक सुनीता सिंह, मनोज अग्निहोत्री, रवि कांबले और धर्मेन्द्र सिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है। मुख्य संचालक संतोष लाहोटी वर्ष 2018 से फरार था।

उन्होंने बताया कि लाहोटी की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही थी। इस दौरान जानकारी मिली कि संतोष लाहोटी निवेशकों के पैसे को हथियाकर औरंगाबाद जिले में एक किराए के मकान में निवास कर रहा है। जानकारी के बाद पुलिस ने लाहोटी को गिरफ्तार कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The operator of the chit fund company, who cheated 150 people of more than 25 lakh rupees, arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे