अब भवनों के कब्जा प्रमाणपत्र के लिये नहीं लगाना होगा कर्मचारियों का चक्कर, नोएडा के लोग उठाएंगे ऑनलाइन सुविधा का लाभ

By भाषा | Published: September 26, 2019 05:54 AM2019-09-26T05:54:08+5:302019-09-26T05:54:08+5:30

ऑन लाइन प्रक्रिया के तहत आवेदक को 7 दिनों के अंदर ओसी/सीसी सर्टीफिकेट जारी हो जाएंगे। भवन का निरीक्षण, सत्यापन आदि औपचारिकता इसी अवधि में पूरी कर ली जाएगी। यदि 7 दिनों से अधिक विलम्ब होता है तो स्वतः ओसी/सीसी सर्टीफिकेट जारी समझा जाएगा।

The occupation certificate of buildings in Noida is now online | अब भवनों के कब्जा प्रमाणपत्र के लिये नहीं लगाना होगा कर्मचारियों का चक्कर, नोएडा के लोग उठाएंगे ऑनलाइन सुविधा का लाभ

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsपहले चरण में आवासीय तथा औद्योगिक (1000 वर्ग मीटर तक) भूखंडों को इस ऑन लाइन सुविधा से जोड़ा गया हैं।अगले माह तक बड़े औद्योगिक भूखंडों, वाणिज्यिक, संस्थागत तथा ग्रुप हाउसिंग के भूखंडों को भी ऑन लाईन सुविधा से जोड़ दिया जाएगा।

नोएडा प्राधिकरण में अब भवनों का कब्जा लेने और उनके पूरा होने का प्रमाण पत्र (ओसी/सीसी) लेने के लिये आवंटियों को प्राधिकरण के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। प्राधिकरण ने बुधवार से इस तरह के प्रमाणपत्र लेने की सुविधा आनलाइन शुरू कर दी। नोएडा प्राधिकरण ने कंप्लीशन सर्टीफिकेट/ओक्यूपेंसी सर्टीफिकेट (सीसी..ओसी) लेने की सुविधा ऑनलाइन कर दी है।

पहले चरण में आवासीय तथा औद्योगिक (1000 वर्ग मीटर तक) भूखंडों को इस ऑन लाइन सुविधा से जोड़ा गया हैं। अगले माह तक बड़े औद्योगिक भूखंडों, वाणिज्यिक, संस्थागत तथा ग्रुप हाउसिंग के भूखंडों को भी ऑन लाईन सुविधा से जोड़ दिया जाएगा।

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने नोएडा प्राधिकरण के प्रशासनिक भवन में बुधवार को ऑन लाइन कंप्लीशन सर्टीफिकेट के साफ्टवेयर का विधिवत शुभारंभ किया। सीईओ ने बताया कि अक्टूबर माह तक ऑनलाइन व ऑफ लाइन दोनों ही प्रक्रिया चलेगी। एक नवंबर से ऑफ लाइन सुविधा बंद कर दी जाएगी तथ सिर्फ ऑन लाइन प्रक्रिया के जरिये ही सीसी/ओसी निर्गत होंगे।

उन्होंने बताया कि ऑन लाइन प्रक्रिया के तहत आवेदक को 7 दिनों के अंदर ओसी/सीसी सर्टीफिकेट जारी हो जाएंगे। भवन का निरीक्षण, सत्यापन आदि औपचारिकता इसी अवधि में पूरी कर ली जाएगी। यदि 7 दिनों से अधिक विलम्ब होता है तो स्वतः ओसी/सीसी सर्टीफिकेट जारी समझा जाएगा। इसके लिये को साफ्टवेयर गेटवे के जरिये ऑन लाइन शुल्क भुगतान करना होगा। इस दौरान प्रक्रिया की प्रगति की पूरी जानकारी आवेदक को एसएमएस तथा ई-मेल के जरिये उपलब्ध होती रहेगी।

Web Title: The occupation certificate of buildings in Noida is now online

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे