शिरडी में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही, पूर्व बुकिंग कर दर्शन के लिए आएं :मंदिर न्यास के अधिकारी

By भाषा | Updated: December 20, 2020 20:06 IST2020-12-20T20:06:10+5:302020-12-20T20:06:10+5:30

The number of devotees in Shirdi is increasing, come to Darshan by pre booking: temple trust officials | शिरडी में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही, पूर्व बुकिंग कर दर्शन के लिए आएं :मंदिर न्यास के अधिकारी

शिरडी में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही, पूर्व बुकिंग कर दर्शन के लिए आएं :मंदिर न्यास के अधिकारी

शिरडी (महाराष्ट्र), 20 दिसंबर महाराष्ट्र के अहमदनगर जिला स्थित शिरडी के प्रसिद्ध साई बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है, इसलिए अब दर्शन के लिए ‘पूर्व बुकिंग’ अनिवार्य कर दिया गया है। मंदिर न्यास के एक अधिकारी ने रविवार को यह कहा।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच दर्शन के लिए मंदिर को फिर से खोल दिया गया, जिसके बाद शुरूआत में प्रतिदिन तो करीब 6,000 श्रद्धालु आ रहे थे लेकिन अब उनकी संख्या बढ़कर 15,000 पहुंच गयी है। सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भीड़ बढ़ जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मंदिर प्रतिदिन अब अधिकतम 12,000 श्रद्धालुओं को कोविड-19 के दिशानिर्देशों के पालन के साथ आने की अनुमति दे सकता है। दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं के बीच एक दूसरे से दूरी बनाए रखने पर अधिक बल दिया जाएगा। इसलिए श्रद्धालुओं को अब पूर्व बुकिंग करने के बाद ही आना चाहिए एवं उसके लिए दर्शन पास ऑनलाइन उपलब्ध है। ’’

उन्होंने कहा कि 10 साल से कम उम्र के बच्चों और 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को इस महामारी के दौर में दर्शन के लिए नहीं आना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The number of devotees in Shirdi is increasing, come to Darshan by pre booking: temple trust officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे