अधीर रंजन चौधरी ने कहा- राजग सरकार की नयी पहचान, ऊंची दुकान और फीका पकवान

By भाषा | Updated: June 24, 2019 17:48 IST2019-06-24T17:48:37+5:302019-06-24T17:48:37+5:30

अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘‘राजग सरकार की नयी पहचान, ऊंची दुकान और फीका पकवान।’’ उन्होंने भाजपा के कुछ नेताओं के विवादित बयानों का हवाला दिया और कहा कि एक तरफ सरकार महात्मा गांधी का 150वां जन्मदिवस मनाने की बात कर रही है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा के कुछ लोग बापू के हत्यारे गोडसे की तारीफ करते हैं। यह कैसा दोहरा मापदंड है?

The NDA government's new identity, high storey and faded dish, BJP people praise Godse, how is this the criteria? | अधीर रंजन चौधरी ने कहा- राजग सरकार की नयी पहचान, ऊंची दुकान और फीका पकवान

कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने कांग्रेस के प्रथम परिवार (नेहरू-गांधी परिवार) की आलोचना पर कड़ा ऐतराज जताया।

Highlightsभाजपा की हिना गावित ने कहा कि हाल ही में सम्पन्न चुनाव में महिलाओं एवं युवाओं ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को निर्णायक समर्थन दिया है।द्रमुक के टी आर बालू ने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण केवल एक ‘कंपनी का विवरण’ लगता है।

कांग्रेस के सदस्यों ने ‘व्यवस्था का प्रश्न’ उठाया लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर ‘व्यवस्था का प्रश्न’ नहीं उठाया जाता। कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने कांग्रेस के प्रथम परिवार (नेहरू-गांधी परिवार) की आलोचना पर कड़ा ऐतराज जताया। विपक्षी पार्टी के सदस्यों ने कड़ा ऐतराज जताया।

सदन में मौजूद संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी भी सदस्यों को विरोध करने के लिए संकेत करते हुए देखी गयीं। अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘‘राजग सरकार की नयी पहचान, ऊंची दुकान और फीका पकवान।’’ उन्होंने भाजपा के कुछ नेताओं के विवादित बयानों का हवाला दिया और कहा कि एक तरफ सरकार महात्मा गांधी का 150वां जन्मदिवस मनाने की बात कर रही है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा के कुछ लोग बापू के हत्यारे गोडसे की तारीफ करते हैं। यह कैसा दोहरा मापदंड है?

भाजपा की हिना गावित ने कहा कि हाल ही में सम्पन्न चुनाव में महिलाओं एवं युवाओं ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को निर्णायक समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों ने सिर्फ वादे किये और मोदी सरकार ने उन्हें पूरा करके दिखाया। हिना ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले पांच वर्षों में हमने बेदाग सरकार दी, एक ऐसी सरकार दी जिस पर एक भी आरोप नहीं लगे।

हमने ऐसी सरकार दी जिसने विकास के लाभ को लोगों तक पहुंचाने का काम किया। द्रमुक के टी आर बालू ने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण केवल एक ‘कंपनी का विवरण’ लगता है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में भाजपा की सफलता विशेष रूप से विपक्ष की कमजोरी पर आधारित थी जिसमें हमारी पार्टी द्रमुक भी शामिल है।

अभिभाषण में राष्ट्रपति ने दलितों, किसानों, अल्पसंख्यकों और अन्य निम्न वर्गों के लिए कोई रूपरेखा नहीं रखी

बालू ने कहा कि अभिभाषण में राष्ट्रपति ने दलितों, किसानों, अल्पसंख्यकों और अन्य निम्न वर्गों के लिए कोई रूपरेखा नहीं रखी। 2014 के चुनाव में किये गये सरकार के वादे पूरी नहीं होने पर तो कोई बात नहीं कही गयी, बल्कि भविष्य के लिए और वादे जरूर कर दिये गये।

उन्होंने तमिलनाडु में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और केंद्र सरकार के कार्यालयों में तमिल को आधिकारिक भाषा घोषित करने की मांग की। तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने कहा कि जब तक गृह मंत्री (अमित शाह) पश्चिम बंगाल की सरकार को परामर्श भेजते रहेंगे तब तक उनकी पार्टी प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गयी बैठक में भाग नहीं लेगी।

राय ने लोकसभा चुनावों के परिणामों पर संदेह जताते हुए कहा कि ईवीएम में छेड़छाड़ का हमारा आरोप बरकरार है और सरकार को चुनाव मतपत्रों से कराने चाहिए। तृणमूल कांग्रेस के सदस्य ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में सरकार की योजनाएं तो बता दी गयीं लेकिन देश की वस्तु स्थिति के बारे में कुछ नहीं कहा गया, किसानों के हाल पर और राफेल पर कुछ नहीं कहा गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार संस्थानों को नष्ट कर रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में इतने महापुरुषों का उल्लेख किया गया लेकिन प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का नाम नहीं लिया गया। इसमें एक भी बार धर्मनिरपेक्षता शब्द का उपयोग नहीं किया गया।

हमारा दुर्भाग्य है कि आरएसएस का एक पूर्व प्रचारक आज देश का प्रधानमंत्री है

राय ने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘हमारा दुर्भाग्य है कि आरएसएस का एक पूर्व प्रचारक आज देश का प्रधानमंत्री है।’’ उन्होंने कहा कि आरएसएस वही संगठन है जिसने कभी आजादी की लड़ाई में, भारत छोड़ो आंदोलन में भाग नहीं लिया।

वाईएसआर कांग्रेस के पी वी मिथुन रेड्डी ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में अगले पांच साल के लिए विकास की कई योजनाएं पेश की गयीं जो स्वागत योग्य है। उन्होंने देश में कृषि क्षेत्र और किसानों के संकट की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि सरकार से उम्मीद है कि वह अपने वादे के अनुसार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कदम उठाएगी।

रेड्डी ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग भी उठाई। शिवसेना के विनायक राउत ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि हमें पांच वर्ष में सभी को घर और हर घर में बिजली का सपना साकार करने में प्रधानमंत्री के हाथ मजबूत करने चाहिए।

उन्होंने अभिभाषण में सरकार की अनेक योजनाओं के उल्लेख की ओर इशारा करते हुए कहा कि आयुष्मान और उज्ज्वला जैसी योजनाओं से गरीबों को लाभ मिला है।

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए जदयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह ने कहा कि सूखे और बाढ़ जैसी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद बिहार पिछले कई वर्षों से 10 फीसदी की अधिक दर से विकास कर रहा है और अगर केंद्र की ओर से ठोस मदद मिले तो यह और तेजी से प्रगति कर सकता है।

उन्होंने कहा कि कृषि विकास दर बढ़ने के बावजूद विडंबना यह है कि किसानों की आमदनी नहीं बढ़ रही है। तीन तलाक संबंधी विधेयक को लेकर सिंह ने कहा कि इस तरह के विवादित मुद्दे अभी नहीं छेड़ना चाहिए था और इसकी बजाय मूलभूत मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

बीजू जनता दल के पिनाकी मिश्रा ने कहा कि ओडिशा के साथ पिछले 72 वर्षों से नाइंसाफी हुई है और वह आशा करते हैं कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नयी सरकार ओडिशा को उसका अधिकार देगी। उन्होंने कहा कि नवीन पटनायक सरकार केंद्र की योजनाओं और कार्यक्रमों को जमीन पर उतारने में पूरा सहयोग करेगी।

मिश्रा ने यह भी कहा कि सरकार को महिला आरक्षण विधेयक तत्काल पेश करना चाहिए क्योंकि सभी दल इसका समर्थन कर रहे हैं। बसपा के कुंवर दानिश अली ने ईवीएम का मुद्दा उठाते हुए कहा कि देश की बड़ी आबादी को ईवीएम पर भरोसा नहीं रहा और आगे मत पत्रों के जरिए चुनाव कराया जाना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों को नहीं, बल्कि बीमा कंपनियों को फायदा हो रहा है।

Web Title: The NDA government's new identity, high storey and faded dish, BJP people praise Godse, how is this the criteria?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे