मॉडल से किया वेब सीरीज में भूमिका का वादा, अश्लील वेबसाइट पर रिलीज कर दी क्लिप
By भाषा | Updated: June 8, 2021 22:33 IST2021-06-08T22:33:42+5:302021-06-08T22:33:42+5:30

मॉडल से किया वेब सीरीज में भूमिका का वादा, अश्लील वेबसाइट पर रिलीज कर दी क्लिप
मुंबई, आठ जून महाराष्ट्र में 24 वर्षीय एक मॉडल ने आरोप लगाया कि उन्हें एक वेब सीरीज़ में अभिनय करने के लिए रखा गया था लेकिन उन्हें उसकी क्लिप अश्लील फिल्मों की एक वेबसाइट पर मिली। इसके बाद पुलिस ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों ने इस साल मार्च में मलाड के पास मड आइलैंड पर कथित रूप से वेबसीरीज के लिए कुछ अंतरंग दृश्य शूट किए थे।
मालवणी थाने के एक अधिकारी ने बताया, “ उन्हें ये क्लिप अश्लील फिल्मों की एक वेबसाइट पर मिली, जिसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। हमने मामला दर्ज कर लिया है और उन चार लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्होंने इस तरह से उनके साथ धोखाधड़ी की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।