कोलकाता में पिछले सप्ताह बरामद पदार्थ रेडियोधर्मी कैलिफोर्नियम नहीं: परमाणु ऊर्जा विभाग

By भाषा | Published: September 3, 2021 06:54 PM2021-09-03T18:54:21+5:302021-09-03T18:54:21+5:30

The material recovered in Kolkata last week is not radioactive californium: Department of Atomic Energy | कोलकाता में पिछले सप्ताह बरामद पदार्थ रेडियोधर्मी कैलिफोर्नियम नहीं: परमाणु ऊर्जा विभाग

कोलकाता में पिछले सप्ताह बरामद पदार्थ रेडियोधर्मी कैलिफोर्नियम नहीं: परमाणु ऊर्जा विभाग

परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि कोलकाता में दो व्यक्तियों से मिला पदार्थ ‘रेडियोधर्मी’ नहीं है और यह बेहद कीमती ‘कैलिफोर्नियम’ नहीं है, जैसा कि पहले माना जा रहा था। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, पश्चिम बंगाल पुलिस ने पिछले बृहस्पतिवार को कोलकाता हवाई अड्डे पर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से 250 ग्राम का पदार्थ बरामद किया था, जिसके कैलिफोर्नियम होने का संदेह था तथा उसकी कीमत 4,250 करोड़ रुपये बताई जा रही थी। डीएई की ओर से जारी बयान में कहा गया, “प्रयोगशाला में पदार्थ की जांच और विश्लेषण करने के बाद डीएई यह स्पष्ट करता है कि पदार्थ कैलिफोर्नियम नहीं है। यह प्राकृतिक रूप से उत्पन्न हुआ पदार्थ है और रेडियोधर्मी नहीं है।” मीडिया में आई खबरों में कहा गया था कि सीआईडी के दल ने पत्थरों में छुपा कर लाए जा रहे पदार्थ को बरामद किया था। गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों के पास से 250 ग्राम वजनी दो पत्थर बरामद किये गए थे। कैलिफोर्नियम का इस्तेमाल नाभिकीय संयंत्रों में किया जाता है। खबर के अनुसार, अपराध जांच शाखा (सीआईडी) इस पदार्थ के स्रोत का पता लगा रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The material recovered in Kolkata last week is not radioactive californium: Department of Atomic Energy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे