सहारनपुर के थाने में कराई गई युवक-युवती की शादी

By भाषा | Updated: November 29, 2021 17:57 IST2021-11-29T17:57:45+5:302021-11-29T17:57:45+5:30

The marriage of a young woman was conducted in the police station of Saharanpur | सहारनपुर के थाने में कराई गई युवक-युवती की शादी

सहारनपुर के थाने में कराई गई युवक-युवती की शादी

सहारनपुर, 29 नवंबर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक प्रेमी युगल की बिहारीगढ़ थाने में शादी कराई गई है। युवक-युवती के परिजनों की सहमति से शादी की यह रस्म अदा की गई ।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) देहात अतुल शर्मा ने ‘पीटीआई- भाषा’ को बताया कि बिहारीगढ़ थाने को अब्दुलापुर गांव के एक निवासी ने अपनी 19 साल की बेटी मिनाक्षी के लापता होने की सूचना दी थी ।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शनिवार शाम ग्राम रहीमपुर में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से युवती को बरामद कर लिया । शर्मा ने बताया कि युवक सूरज (21) और युवती मिनाक्षी (19) दोनों ने खुद के बालिग होने का प्रमाण दिया और शादी करने की इच्छा जाहिर की ।

एसपी के मुताबिक, युगल एक ही समुदाय के हैं और एक दूसरे से शादी कर साथ रहना चाह रहे थे। शर्मा ने बताया कि थानाध्यक्ष मनोज चौधरी ने युगल के परिजनों को थाने बुलाया और दोनों के अभिभावकों को समझाया, जिसके बाद दोनों के परिजनों ने उनकी शादी के लिए सहमति दे दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद बिहारीगढ़ थाने में ही पंडित को बुलाकर समाज के जिम्मेदार लोगों की मौजूदगी में दोनों की शादी करा दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The marriage of a young woman was conducted in the police station of Saharanpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे