हिरासत में मौत के मामले में न्यायिक आयोग ने सरकार को रिपोर्ट दी

By भाषा | Updated: January 7, 2021 17:23 IST2021-01-07T17:23:36+5:302021-01-07T17:23:36+5:30

The judicial commission gave a report to the government in the case of death in custody | हिरासत में मौत के मामले में न्यायिक आयोग ने सरकार को रिपोर्ट दी

हिरासत में मौत के मामले में न्यायिक आयोग ने सरकार को रिपोर्ट दी

तिरुवनंतपुरम, सात जनवरी केरल में इदुक्की जिले के एक थाने में पुलिस की हिरासत में हुई एक आरोपी की मौत की जांच कर रहे न्यायिक आयोग ने बृहस्पतिवार को अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री पी विजयन को सौंप दी।

न्यायमूर्ति के नारायण कुरूप ने करीब 150 पन्नों की रिपोर्ट विजयन को सौंपी।

के राजकुमार (49) की 21 जून 2019 को मौत हो गई थी। पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में 12 जून को उनको हिरासत में लिया था और 16 जून को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया था।

लोगों के विरोध के बाद राज्य सरकार ने हिरासत में मौत से संबंधित विभिन्न पहलुओं को देखने के लिए एक न्यायिक आयोग नियुक्त किया था।

न्यायमूर्ति कुरूप ने कब्र में से शव को निकाल कर फिर से पोस्टमार्टम करने के निर्देश दिए थे। दूसरी बार हुए पोस्टमार्टम में शव पर 21 चोटों के निशान मिले थे जिनका जिक्र पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं था।

आयोग के सूत्रों ने बताया कि इस रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा।

इस मामले में कम से कम चार पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The judicial commission gave a report to the government in the case of death in custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे