दिल्ली में कोरोना महामारी का असर घट रहा: जैन

By भाषा | Updated: December 9, 2020 22:40 IST2020-12-09T22:40:04+5:302020-12-09T22:40:04+5:30

The impact of corona epidemic in Delhi is decreasing: Jain | दिल्ली में कोरोना महामारी का असर घट रहा: जैन

दिल्ली में कोरोना महामारी का असर घट रहा: जैन

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 से 50 मरीजों की मौत हुई जो कि एक नवंबर से अब तक की सबसे कम संख्या है।

जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी, कोरोना वायरस से लड़ाई में “विजयी हो रही है।”

सिलसिलेवार किए गए ट्वीट में जैन ने यह भी कहा कि दिल्ली में पहली बार कोविड-19 के मरीजों के लिए “2500 से अधिक बिस्तर” खाली पड़े हैं।

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,463 नए मामले सामने आए और 72,000 से अधिक जांच की गई।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही संक्रमण की दर गिरकर 3.42 प्रतिशत रह गई है।

जैन ने ट्वीट किया, “पिछले 12 दिन में पांच हजार से कम संक्रमण के मामले। आज हुई मौतों की संख्या एक नवंबर से अब तक के दौरान सबसे कम है। सभी एहतियात बरतते रहें।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “वायरस से लड़ाई में दिल्ली विजयी हो कर उभर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The impact of corona epidemic in Delhi is decreasing: Jain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे